
जानिए व्हाट्सऐप पर किसने किया है ब्लॉक, ये है आसान तरीका
क्या है खबर?
एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप में कई तरह के फीचर्स शामिल हैं, जिनमें से एक 'ब्लॉक करना' है। अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो इसे आप पता नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि व्हाट्सऐप ऐसा फीचर नहीं देता है जो किसी के द्वारा ब्लॉक किए जाने पर अलर्ट करता हो।
यहां पर हम आपको ऐसी कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि किसने आपको ब्लॉक किया है।
जानकारी
इन तरीकों से जानें किसने किया है ब्लॉक
अगर आपको किसी ने व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया है तो इसे कई तरह से जान सकते हैँ जैसे यूजर का लास्ट सीन देखकर पता लगाना, प्रोफाइल फोटो को देखकर, मैसेज की स्थिति से जानना और व्हाट्सऐप पर कॉल के जरिए जाना जा सकता है।
#1
प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन के जरिए लगाएं पता
अगर आप किसी भी व्हाट्सऐप यूजर का स्टेटस अपडेट्स या लास्ट सीन नहीं देख पा रहे तो इसकी प्रबल संभावना है कि आप ब्लॉक हो।
इसके अलावा ब्लॉक को चेक करने के लिए आप यूजर की प्रोफाइल फोटो भी देख सकते हैं। अगर पहले आपको यूजर की प्रोफाइल फोटो दिख रही थी और अब नहीं तो यह हो सकता है कि आप ब्लॉक हो।
आपको बता दें, व्हाट्सऐप पर लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो छुपाने का ऑप्शन होता है।
#2
मैसेज भेजकर कर सकते हैं पता
अगर आप व्हाट्सऐप पर किसी दूसरे को मैसेज भेजते हैं तो स्क्रीन पर मैसेज के नीचे एक टिक नजर आता है। जब वह मैसेज दूसरे यूजर के फोन पर पहुंचता है तो यह टिक डबल हो जाता है।
ऐसे में अगर आपके व्हाट्सऐप पर क्विक रिप्लाई या डबल टिक नजर नहीं आता है तो आप ब्लॉक हो सकते हैं।
बता दें, कभी-कभी सामने वाले का मोबाइल डाटा बंद होता है तो ऐसे में भी डबल टिक नहीं दिखेगा।
जानकारी
व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर लगाएं पता
सबसे पहले एक ग्रुप बनाने की कोशिश करें। अगर आपको यह संदेश मिलता है कि 'आप इस यूजर को जोड़ने के लिए अधिकृत नहीं हैं', तो इसका मतलब यह हो सकता है कि उसने आपको ब्लॉक कर दिया है।
#4
व्हाट्सऐप कॉलिंग के जरिए करें पता
अगर आपको कभी संदेह हो कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है, तो उन्हें कॉल करने का प्रयास करें। अगर उन्होंने वास्तव में आपको ब्लॉक कर दिया है, तो आपका कॉल उन तक नहीं पहुंचेगा।
दूसरे शब्दों में यह कह सकते हैं कि व्हाट्सऐप कॉल के दौरान 'रिंगिंग' स्टेटस नहीं दिखाता है, तो इसका मतलब है कि उस यूजर ने आपको ब्लॉक कर दिया होगा।
अगर कॉल जाता है तो समझ जाइए की आपको ब्लॉक नहीं किया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के मंथली ऐक्टिव यूजर्स में से करीब 55 प्रतिशत रोजाना इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें, मेटा ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या करीब 78 प्रतिशत है, और 22 प्रतिशत यूजर्स अन्य ऐप्स इस्तेमाल करते हैं।