स्पेसेज के लिए चैट थ्रेड्स टेस्ट कर रही है ट्विटर, लिसनर्स से जुड़ना होगा आसान
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म के लिए कई नए फीचर्स लेकर आया है और कइयों की टेस्टिंग चल रही है। लंबे वक्त से ट्विटर पर 'एडिट' बटन की टेस्टिंग चल रही है, जिसके साथ यूजर्स को ट्वीट पोस्ट करने के बाद उसमें बदलाव का विकल्प मिलेगा। अब सामने आया है कि कंपनी एक और फीचर पर काम कर रही है, जिसके साथ ट्विटर स्पेसेज यूजर्स को लिसनर्स के साथ जुड़ने का आसान विकल्प मिलेगा।
आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की घोषणा
ट्विटर ने आधिकारिक स्पेसेज हैंडल से नए बदलाव से जुड़ी घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि नया फीचर ट्विटर स्पेसेज के लिए चैट थ्रेड्स लेकर आएगा। सामने आया है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर होस्ट की ओर से रूम ओपेन करते ही अपने आप एक स्पेस कार्ड ट्वीट के तौर पर शेयर कर दिया जाएगा। एक बार ऐसा होने के बाद लिसनर्स सीधे स्पेस से ही ट्वीट्स कर पाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।
देखें घोषणा से जुड़ा आधिकारिक ट्वीट
ओरिजनल रूम से लिंक होगा थ्रेड
ये कन्वर्सेशंस ट्विटर थ्रेड से जुड़े होंगे, जो सीधे उस ओरिजनल रूम में लिंक किए जाएंगे, जिसके बारे में चैट्स में चर्चा हो रही है। यह थ्रेड एक नए चैट बटन की मदद से ऐक्सेस किया जा सकेगा, जो स्पेस में रिऐक्शन बटन के बगल दिखाया जाएगा। लिसनर्स को स्पेस में होने वाली बातों पर चर्चा का विकल्प देने के अलावा नया फीचर रूम क्रिएटर को थ्रेड में किए गए इंटरैक्शंस की संख्या भी दिखाएगा।
पब्लिक होंगे स्पेस में किए गए ट्वीट्स
9to5Mac की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि स्पेस में किए गए सभी ट्वीट्स पब्लिक होंगे। ट्विटर स्पेसेज ने लिखा, "जब कोई होस्ट स्पेस स्टार्ट करेगा, स्पेस कार्ड एक ट्वीट के तौर पर शेयर कर दिया जाएगा। बाकी इसका रिप्लाई कर सकेंगे या फिर इसे शेयर कर पाएंगे।" नया विकल्प यूजर्स के लिए iOS और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स पर टेस्ट किया जा रहा है और जल्द सभी के लिए इसका रोलआउट शुरू किया जाएगा।
चुनिंदा लोगों के साथ शेयर कर पाएंगे ट्वीट्स
माइक्रोब्लॉगिंग साइट इन दिनों सर्कल नाम के एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स तय कर सकेंगे कि उनके ट्वीट्स दोस्तों के किसी क्लोज्ड ग्रुप को दिखाए जाएं। यूजर्स उन्हें भी सर्कल में शामिल कर सकेंगे, जो उनके अकाउंट्स फॉलो नहीं करते। नया ट्विटर फीचर इंस्टाग्राम क्लोज फ्रेंड्स फीचर से मिलता जुलता है, जिसके साथ चुनिंदा दोस्तों के साथ स्टोरीज शेयर की जा सकती हैं।
ऐसा सर्कल बना पाएंगे ट्विटर यूजर्स
प्लेटफॉर्म की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, एक यूजर केवल एक सर्कल बना पाएगा, जिसमें अधिकतम 150 लोगों को शामिल किया जा सकेगा। जब यूजर्स कोई ट्वीट अपने सर्कल के साथ शेयर करेंगे, तो केवल सर्कल में शामिल किए गए ट्विटर यूजर्स ही उसे देख पाएंगे और उसपर प्रतिक्रिया दे सकेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स उन्हें भी अपने सर्कल में शामिल कर सकेंगे, जो उनके अकाउंट्स फॉलो नहीं करते हैं।