व्हाट्सऐप पर मिलेगी बेहतर प्राइवेसी, गैलरी में नहीं सेव होगा डिसअपियरिंग चैट्स का मीडिया
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर भेजे जाने वाली मीडिया फाइल्स डाउनलोड करते ही अपने आप फोन की गैलरी या कैमरा रोल में सेव हो जाती हैं।
अब कंपनी मीडिया को अपने आप गैलरी में सेव होने से रोकने से जुड़ा एक फीचर रोलआउट कर रही है।
ऐसा डिसअपियरिंग चैट्स के साथ किया जा रहा है और यूजर्स को फोटोज मैन्युअली सेव करने का विकल्प अब भी मिलता रहेगा।
मेसेजिंग ऐप नए इमेज एडिटिंग टूल्स पर भी काम कर रही है।
रिपोर्ट
बदलेगा मीडिया फाइल्स सेव होने का तरीका
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप की ओर से रोलआउट किए जा रहे फीचर के साथ डिसअपियरिंग चैट्स के लिए मीडिया सेव होने का तरीका बदलेगा।
WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि व्हाट्ऐप यूजर्स को एंड्रॉयड और iOS दोनों पर नया मेसेज दिखाया जा रहा है।
यह मेसेज यूजर्स को बताएगा कि डिसअपियरिंग मेसेज इनेबल होने पर 'मीडिया विजिबिलिटी' फीचर चैट्स के लिए ऑफ कर दिया गया है।
यह फीचर सबसे पहले फरवरी में डिवेलपमेंट फेज में दिखा था।
फीचर
ऐसे काम करता है डिसअपियरिंग मेसेज फीचर
व्हाट्सऐप चैट में डिसअपियरिंग मेसेज फीचर इनेबल होने पर यह टाइम लिमिट खत्म होने के बाद यूजर की ओर से भेजे गए मेसेज अपने आप गायब हो जाते हैं।
यूजर्स को डिसअपियरिंग मेसेजेस से जुड़ी तीन टाइम लिमिट्स मिलती हैं और वे 24 घंटे, 90 दिन और सात दिन में से एक विकल्प चुन सकते हैं।
डिसअपरिंग मेसेज फीचर के साथ भेजे गए मेसेजेस के साथ यूजर्स को बताया जाता है कि मेसेज तय वक्त बाद गायब होने वाले हैं।
मीडिया
दिखाया जा रहा है नया पॉप-अप
डिसअपियरिंग चैट्स में मीडिया विजिबिलिटी सेटिंग पर टैप करने की स्थिति में यूजर्स को नया पॉप-अप नोटिफिकेशन दिखाया जा रहा है।
इसमें लिखा है, "प्राइवेसी के चलते, मीडिया आपके फोन की गैलरी में अपने आप सेव होने के लिए सेट नहीं है। इस चैट का मीडिया गैलरी में सेव करने के लिए डिसअपियरिंग मेसेज फीचर ऑफ करें।"
अब तक डिसअपियरिंग फीचर ऑन होने के बावजूद मीडिया गैलरी में सेव होता था, जिसे बाद में भी शेयर किया जा सकता था।
विकल्प
अब भी गैलरी में सेव कर पाएंगे मीडिया
डिसअपियरिंग मेसेजेस इनेबल होने पर चैट में आने वाला मीडिया अपने आप बेशक सेव ना हो, लेकिन यूजर्स इसे मैन्युअली सेव कर पाएंगे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मीडिया को गैलरी में सेव करने के लिए एक-एक फाइल पर जाकर उसे डाउनलोड करना होगा।
iOS बीटा वर्जन में व्हाट्सऐप नए मीडिया एडिटर पर भी काम कर रहा है, जिसके साथ दो नए पेंसिल टूल्स यूजर्स को मिलेंगे। एक ब्लर टूल को भी इस एडिटर का हिस्सा बनाया गया है।
पोल्स
नया पोल्स फीचर टेस्ट कर रहा है प्लेटफॉर्म
बीते दिनों सामने आया है कि व्हाट्सऐप ट्विटर जैसा पोल फीचर अपनी मेसेजिंग ऐप के लिए टेस्ट कर रहा है।
ट्विटर और टेलीग्राम जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर यह फीचर पहले ही उपलब्ध है और इसकी मदद से किसी सवाल पर यूजर्स की राय ली जा सकती है।
पोल्स में सवाल पूछने वाला अधिकतम 12 विकल्प तक दे सकेगा, जिनपर बाकी ग्रुप मेंबर्स वोट कर पाएंगे।
इतना ही नहीं, यूजर्स विकल्पों की पोजीशन में भी अपने हिसाब से बदलाव कर पाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 48 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।