पुराने iOS वर्जन के लिए व्हाट्सऐप ने खत्म किया सपोर्ट, इन आईफोन्स पर नहीं करेगा काम
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की ओर से कई डिवाइसेज के लिए सपोर्ट इस साल खत्म कर दिया गया है।
कंपनी लगातार ऐसा करती रहती है, जिससे नए डिवाइसेज पर यूजर्स को बेहतर मेसेजिंग अनुभव दिया जा सके।
अब व्हाट्सऐप ने जिन पुराने iOS वर्जन्स के लिए सपोर्ट खत्म किया है, उनमें iOS 10 और iOS 11 शामिल हैं।
इन वर्जन वाले डिवाइसेज पर अगले कुछ महीनों में व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा।
रिपोर्ट
आखिरी तिमाही से खत्म हो जाएगा सपोर्ट
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने एक नोटिफिकेशन में इस बदलाव की जानकारी दी।
जो आईफोन यूजर्स अपने डिवाइसेज में iOS के पुराने वर्जन पर हैं, उन्हें मेसेज दिखाते हुए व्हाट्सऐप ने लिखा है, 'व्हाट्सऐप 24 अक्टूबर, 2022 के बाद iOS के इस वर्जन को सपोर्ट करना बंद कर देगा। आप सेटिंग्स> जनरल में जाने के बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप कर लेटेस्ट iOS वर्जन इंस्टॉल कर सकते हैं।'
डिवाइस
इन आईफोन यूजर्स पर पड़ेगा बदलाव का असर
अगर आपके पास पुराना आईफोन है, जिसमें iOS 10 या iOS 11 सॉफ्टवेयर वर्जन इंस्टॉल है, तो उसे अपग्रेड करने का वक्त आ गया है।
व्हाट्सऐप चलाने के लिए iOS 12 से लेकर लेटेस्ट iOS 15.5 तक कोई वर्जन फोन में इंस्टॉल होना चाहिए।
यानी कि आईफोन 5s, आईफोन 6 या आईफोन 6s यूजर्स को सिर्फ उनके डिवाइस का सॉफ्टवेयर अपग्रेड करना होगा।
वहीं, आईफोन 5 और आईफोन 5C यूजर्स के लिए पुराना फोन बदलने का वक्त आ गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप और दूसरे ऐप डिवेलपर्स अक्सर पुरानी डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म करते रहते हैं। ऐसा करते हुए वे मौजूदा डिवाइसेज पर फोकस कर सकते हैं और उनमें मौजूद बग्स फिक्स करना आसान हो जाता है।
सपोर्ट
व्हाट्सऐप सपोर्ट पेज पर भी हुआ कन्फर्म
नई रिपोर्ट खुद व्हाट्सऐप की ओर से भी कन्फर्म की गई है, जिसने सपोर्ट पेज पर बताया है कि आईफोन यूजर्स को iOS 12 या इसके बाद वाले iOS वर्जन इस्तेमाल करने चाहिए।
इसी तरह एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करने वालों के लिए कंपनी का सुझाव कम से कम एंड्रॉयड 4.1 वर्जन इस्तेमाल करने का है।
व्हाट्सऐप जिन डिवाइसेज और सॉफ्टवेयर वर्जन्स के लिए सपोर्ट खत्म कर रहा है, वे कई साल पुराने हैं।
इवेंट
डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस से पहले किया गया बदलाव
पुराने iOS डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म करने से जुड़ा बदलाव मेसेजिंग ऐप ने 6 जून से शुरू होने जा रही वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2022 से पहले किया है।
इस इवेंट में ऐपल iOS 16, आईपैडOS 16, मैकOS 13, tvOS 16 और वॉचOS 9 जैसे नए सॉफ्टवेयर वर्जन्स अपनी डिवाइसेज के लिए ला सकती है।
साथ ही इस इवेंट में नए मैक प्रो मॉडल्स और AR/VR हेडसेट के लॉन्च की उम्मीद भी की जा रही है।
रोलआउट
आईफोन 14 लॉन्च के साथ iOS 16 रोलआउट
9to5Mac की नई रिपोर्ट में सामने आया है कि ऐपल आईफोन 14 सीरीज के डिवाइसेज के साथ iOS 16 का रोलआउट शुरू कर सकती है।
माना जा रहा है कि इस लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन का सपोर्ट आईफोन 6s, आईफोन 6s प्लस और ओरिजनल आईफोन SE को नहीं दिया जाएगा।
यानी कि इन पुराने आईफोन मॉडल्स को कोई सिक्योरिटी अपडेट्स और नए फीचर्स नहीं दिए जाएंगे।
साल के आखिर तक व्हाट्सऐप कुछ और डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म कर सकता है।