बिना व्हाट्सऐप ओपेन किए दे सकेंगे रिप्लाई, जल्द मिलेगा क्विक रिप्लाईज फीचर
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पिछले कुछ साल से मेसेज नोटिफिकेशंस दिखाने के तरीके में बदलाव कर रहा है।
नोटिफिकेशंस में केवल टेक्स्ट मेसेज से लेकर इमोजी और स्टिकर्स दिखाने के अलावा बिना ऐप ओपेन किए कंटेंट देखने का विकल्प दिया गया है।
अब यूजर्स को एक कदम आगे बढ़ते हुए बिना ऐप ओपेन किए मेसेजेस का रिप्लाई करने का विकल्प मिलेगा।
कंपनी अपनी डेस्कटॉप ऐप में 'क्विक रिप्लाईज' फीचर टेस्ट कर रही है।
रिपोर्ट
ऐसे काम करेगा क्विक रिप्लाईज फीचर
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सऐप क्विक रिप्लाईज फीचर के साथ यूजर्स बिना ऐप ओपेन किए रिप्लाई कर सकेंगे।
ब्लॉग साइट ने नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि यह फीचर कैसे काम करेगा।
नया मेसेज आने पर यूजर्स को पॉप-अप विंडो दिखाई जाएगी, जिसमें ऊपर मेसेज कंटेंट दिखेगा और इसके नीचे दी गई विंडो में रिप्लाई लिखकर सेंड किया जा सकेगा।
बदलाव
अब तक मोबाइल ऐप्स में ही मिल रहा था फीचर
व्हाट्सऐप क्विक रिप्लाईज फीचर अब तक केवल एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर मोबाइल ऐप में ही मिल रहा था।
यूजर्स को मेसेज नोटिफिकेशन पैनल में ही रिप्लाई लिखने और सेंड करने का विकल्प दिया जाता है।
हालांकि, व्हाट्सऐप फॉर डेस्कटॉप ऐप में लंबे वक्त से मांगे जाने के बावजूद यह फीचर नहीं मिल रहा था।
कंपनी लंबे इंतजार के बाद इस फीचर को व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप का हिस्सा बनाने जा रही है।
तरीका
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया व्हाट्सऐप फीचर
स्क्रीनशॉट से पता चला है कि पहले की तरह यूजर्स को मेसेज भेजने वाले का नाम और क्विक समरी दिखती रहेगी।
नए अपडेट के बाद इसके साथ एक ओपेन बटन भी दिखाया जाएगा और इस बटन पर क्लिक करने की स्थिति में रिप्लाई करने का विकल्प मिलेगा।
साथ ही व्हाट्सऐप यूजर्स ओपेन बटन के साथ दिए गए तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर भी क्लिक कर पाएंगे, जिसके बाद क्विक रिप्लाईज किए जा सकेंगे।
सीमाएं
नए फीचर की कुछ सीमाएं भी होंगी
रिपोर्ट में बताया गया है कि नए फीचर की कुछ सीमाएं भी हैं और यूजर्स को सीमित शब्दों में रिप्लाई देने का मौका मिलेगा।
इसके अलावा अभी वे इमोजी का इस्तेमाल भी क्विक रिप्लाईज के लिए नहीं कर पाएंगे।
ब्लॉग साइट ने बताया है कि यह फीचर अभी केवल बीटा यूजर्स को मिल रहा है और व्हाट्सऐप बीटा फॉर विंडोज वर्जन 2.2227.2.0 में दिखा है।
इसे अगले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स के लिए रोलआट किया जा सकता है।
बैकअप
PC या लैपटॉप में सेव कर सकेंगे बैकअप
कई बार फोन खराब हो जाने, चोरी होने या खो जाने जैसी स्थितियों में यूजर्स को पुराने व्हाट्सऐप चैट गंवाने पड़ते हैं।
ऐसी स्थिति से बचने के लिए अभी यूजर्स क्लाउड सेवाओं पर चैट बैकअप सेव कर सकते हैं।
हालांकि, जल्द ही यूजर्स को अपने PC, लैपटॉप या फोन में चैट बैकअप डाउनलोड करने का विकल्प दिया जाएगा।
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स को अभी उनके चैट्स का बैकअप गूगल ड्राइव पर सेव करने का विकल्प देता है।