पिनट्रेस्ट TV स्टूडियो लाइवस्ट्रीमिंग ऐप चुनिंदा क्रिएटर्स के लिए लॉन्च, मिलेंगे नए फीचर्स
क्या है खबर?
पिनट्रेस्ट TV स्टूडियो ऐप को इसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चुनिंदा क्रिएटर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है।
नई ऐप से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा प्लेटफॉर्म की ओर से अब तक नहीं की गई है, लेकिन यह एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
पिनट्रेस्ट TV स्टूडियो ऐप की मदद से क्रिएटर्स के लिए लाइवस्ट्रीमिंग करना आसान हो जाएगा।
ऐप में क्रिएटर्स को बेहतर स्ट्रीमिंग सेटअप, एडिटिंग टूल्स और बेहतर कैमरा क्षमता के साथ स्ट्रीमिंग का विकल्प मिलेगा।
रिपोर्ट
स्कैन करना होगा पिनट्रेस्ट बार कोड
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, पिनट्रेस्ट टीवी स्टूडियो ऐप को फर्स्ट लॉन्च के बाद पिनट्रेस्ट की ओर से दिया जाने वाला कोड एंटर करना होगा या फिर बारकोड स्कैन करना होगा।
यह कोड स्कैन करने के बाद यूजर्स को ऐप की ओर से दिए गए लाइव स्ट्रीमिंग टूल्स का ऐक्सेस मिल जाएगा।
डेडिकेटेड लाइवस्ट्रीमिंग ऐप लॉन्च करने से साफ हो गया है कि पिनट्रेस्ट प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया लैंडस्केप में बड़ी जगह बनाना चाहता है।
बयान
पिनट्रेस्ट स्पोक्सपर्सन ने की पुष्टि
पब्लिकेशन को दिए बयान में पिनट्रेस्ट स्पोक्सपर्सन ने ऐप लॉन्च से जुड़ी बात कन्फर्म की है।
हालांकि, उसने इस ऐप से जुड़ी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।
स्पोक्सपर्सन ने कहा है, "पिनट्रेस्ट TV के साथ ज्यादा से ज्यादा क्रिएटर्स इनोवेटिव प्रोग्रामिंग कर रहे हैं और हम भी इससे जुड़े प्रयोग कर रहे हैं, जिससे क्रिएटर्स अपने आइडियाज पर काम कर सकें।"
बता दें, ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है।
मार्केट
चुनिंदा क्रिएटर्स के लिए लॉन्च की गई ऐप
पिनट्रेस्ट TV स्टूडियो ऐप को लेकर कई यूजर्स ने दावा किया है कि इसे 2 मई से ही एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए लिस्ट कर दिया गया है।
बिना किसी आधिकारिक घोषणा के माना जा रहा है कि इस ऐप को अमेरिका के बाहर दूसरे मार्केट्स और देशों में भी रिलीज किया जाएगा।
इनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी और UK शामिल हो सकते हैं, जो ऐप के ग्लोबल एक्सपेंशन की ओर इशारा करता है।
पार्टनरशिप
पार्टनरशिप की मदद से क्रिएटर्स की कमाई
पिनट्रेस्ट आने वाले दिनों में कंपनियों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ऐड फॉरमेट भी ला सकती है, जिसके साथ वे पेड पार्टनरशिप में साथ मिलकर काम कर सकेंगे।
उदाहरण के लिए, कोई कंटेंट क्रिएटर रेसिपी शेयर करता है तो इसके लिए बेकिंग शॉप के साथ पार्टनरशिप कर सकता है।
पिनट्रेस्ट की पहचान धीरे-धीरे ऐसे प्लेटफॉर्म के तौर पर बन गई है, जहां यूजर्स अपनी पसंद की चीजें सर्च करते और टॉपिक्स से जुड़ी फोटोज पिन करते हैं।
शॉपिंग
पिनट्रेस्ट में मिले प्रमोशनल फीचर्स
पिनट्रेस्ट की ओर से बीते दिनों बैंड्स के लिए नए फीचर्स रोलआउट किए गए हैं, जिनकी मदद से वे अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकेंगे।
डिजिटल पिनबोर्ड कंपनी ने बताया कि नए फीचर्स के साथ प्लेटफॉर्म की कोशिश ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा देने की होगी।
इन फीचर्स के साथ पिनट्रेस्ट की कोशिश फेसबुक, टिक-टॉक और स्नैप को टक्कर देने की होगी, जो पहले ही अपने यूजर्स को इन-ऐप शॉपिंग या वर्चुअल क्लोदिंग ट्राई-ऑन्स जैसे विकल्प दे रही हैं।