Page Loader
केवल एक फोन कॉल से हैक हो सकता है आपका व्हाट्सऐप, ऐसे रहें सुरक्षित
केवल एक फोन कॉल से व्हाट्सऐप अकाउंट हैक किया जा सकता है।

केवल एक फोन कॉल से हैक हो सकता है आपका व्हाट्सऐप, ऐसे रहें सुरक्षित

May 27, 2022
05:39 pm

क्या है खबर?

दुनिया के सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर स्कैम्स और हैकिंग अटैक्स का खतरा लगातार बना रहता है। हैकर्स और अटैकर्स यूजर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए नए तरीके आजमाते रहते हैं और नई चेतावनी सामने आई है। सुरक्षा रिसर्चर ने बताया कि एक सामान्य फोन कॉल से अटैकर्स व्हाट्सऐप यूजर्स का अकाउंट हैक कर सकते हैं। कॉल रिसीव करते ही व्हाट्सऐप अकाउंट का ऐक्सेस चला जाता है और अकाउंट हैक हो जाता है।

रिपोर्ट

खास तरह के फोन नंबर से आती है कॉल

साइबर खतरों की चेतावनी देने वाली AI कंपनी CloudSEk के फाउंडर और CEO राहुल सासी ने नए स्कैम की चेतावनी दी है। विक्टिम को हैकर्स की ओर से जिन नंबर्स से कॉल आती है, वे '67' या '405' से शुरू होते हैं। जैसे ही यूजर कॉल रिसीव करता है, उसका व्हाट्सऐप अकाउंट लॉग-आउट हो जाता है और हैकर्स को चंद सेकेंड्स में उसके अकाउंट पर पूरा नियंत्रण मिल जाता है।

तरीका

ऐसे काम करता है नया व्हाट्सऐप स्कैम

राहुल ने बताया कि नंबर बिजी होने की स्थिति यूजर्स अपने कॉल्स दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं। अटैकर फंसाकर अपने नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग ऐक्टिव करवाता है, यानी कि विक्टिम का नंबर बिजी होने पर अटैकर को कॉल्स फॉरवर्ड होती हैं। कॉल करने के बाद अटैकर विक्टिम के नंबर से व्हाट्सऐप रजिस्ट्रेशन शुरू करता है। नंबर बिजी होने के चलते लॉगिन OTP अटैकर के नंबर पर कॉल के जरिए बताया जाता है, और उसे ऐक्सेस मिल जाता है।

खतरा

फोन का ऐक्सेस होने पर हैकिंग आसान

सुरक्षा रिसर्चर ने बताया है कि इस ट्रिक का इस्तेमाल ऐसी स्थिति में आसानी से किया जा सकता है, अगर अटैक करने वाले के पास कुछ वक्त के लिए विक्टम के डिवाइस का फिजिकल ऐक्सेस हो। उन्होंने लिखा, 'हर देश और टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कॉल फॉरवर्डिंग का विकल्प अपने यूजर्स को देती हैं और वे सर्विस रिक्वेस्ट नंबर शामिल कर सकते हैं। इस तरह नई ट्रिक हर जगह काम करती है।'

सुरक्षा

नए स्कैम से कैसे सुरक्षित रहें आप?

फोन कॉल से जुड़े स्कैम से सुरक्षित रहने का सबसे आसान और सीधा तरीका ऐसे (खास कोड वाले) अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स का जवाब ना देना है। इसके अलावा आप तय कर लें कि आपके प्राइमरी नंबर के बिजी होने पर कॉल फॉरवर्डिंग के लिए कोई और नंबर तो नहीं शामिल किया गया है। साथ ही दूसरों को अपना फोन देने से पहले भी तय कर लें कि वे सेटिंग्स में कोई बदलाव नहीं करेंगे।

यूजर्स

तेजी से बढ़ा व्हाट्सऐप का यूजरबेस

बीते दिनों आई सेंसर टावर रिपोर्ट से पता चला है कि व्हाट्सऐप के मंथली ऐक्टिव यूजर्स में से करीब 55 प्रतिशत रोजाना इस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं और पावर यूजर्स हैं। साल 2022 के पहले तीन महीनों में व्हाट्सऐप के मंथली ऐक्टिव यूजर्स (MAUs) में से पावर यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा रही। पिछले साल इस तिमाही के मुकाबले साल 2022 में 16 प्रतिशत बढ़त पावर यूजर्स के मामले में देखने को मिली है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

मेसेजिंग ऐप मार्केट में मेटा फैमिली की ऐप्स मेसेंजर और व्हाट्सऐप का शेयर सबसे ज्यादा है। अभी मेटा ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या करीब 78 प्रतिशत है, और 22 प्रतिशत यूजर्स अन्य ऐप्स इस्तेमाल करते हैं।