स्पॉटिफाइ बंद करने जा रही है यह म्यूजिक ऐप, अगले सप्ताह से नहीं करेगी काम
लोकप्रिय म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा स्पॉटिफाइ अपनी रेडियो-जैसी लिसनिंग ऐप स्टेशंस को बंद करने जा रही है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसकी लाइटवेट लिसनिंग ऐप स्टेशंस 16 मई के बाद से यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगी। इस बदलाव के साथ कंपनी अपनी मौजूदा ऐप्स और उनके साथ मिलने वाले फीचर्स पर ज्यादा फोकस कर पाएगी। साथ ही अब मेन स्पॉटिफाइ ऐप में भी लाइव रेडियो जैसा अनुभव दिया जा रहा है।
चार साल पहले लॉन्च हुई थी स्टेशंस
स्टेशंस ऐप को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया था, जिन्हें रेडियो-जैसा अनुभव चाहिए था। ऐसे यूजर्स अपने लिए म्यूजिक सर्च करने या खुद प्लेलिस्ट कस्टमाइज करने की मेहनत नहीं करना चाहते थे। स्पॉटिफाइ स्टेशंस को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में साल 2018 में लॉन्च किया गया था। बाद में साल 2019 में इसे अमेरिकी यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया गया। ऐप को बीटा मोड में सभी के लिए रिलीज किया गया था।
यूजर्स को बेहतर अनुभव देने का वादा
स्पॉटिफाइ स्पोक्सपर्सन ने टेकक्रंच से बताया, "स्पॉटिफाइ में हम यूजर्स को बेहतर लिसनिंग अनुभव देने के लिए कई तरह के प्रयोग करते रहते हैं। इनमें से कुछ ज्यादा यूजर्स तक पहुंचते हैं, वहीं बाकियों से केवल सीखने को मिलता है।" स्पोक्सपर्सन ने कहा, "हमारी स्पॉटिफाइ स्टेशंस बीटा ऐप ऐसे ही टेस्ट्स में से एक थी। हम मौजूदा फीचर को बंद कर रहे हैं, लेकिन यूजर्स ऐसे ही अनुभव के लिए अपने फेवरेट स्टेशंस स्पॉटिफाइ ऐप में ट्रांसफर कर पाएंगे।"
न्यूजबाइट्स प्लस
सबसे लोकप्रिय ऑडियो और म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में शामिल स्पॉटिफाइ पर पांच करोड़ से ज्यादा गाने मौजूद हैं। मजेदार बात यह है कि इनमें से करीब 25 प्रतिशत गानों को यूजर्स की ओर से कभी प्ले नहीं किया गया।
कंपनी ने नहीं बताई कोई साफ वजह
स्पॉटिफाइ ने अपनी स्टेशंस ऐप बंद करने के पीछे कोई साफ वजह नहीं बताई है। हालांकि, इस ऐप के यूजर्स को पहले जैसा अनुभव मेन स्पॉटिफाइ ऐप में देने का वादा जरूर किया गया है। स्टेशंस ऐप यूजर्स अपने फेवरेट स्टेशंस को मेन ऐप में ट्रांसफर कर पाएंगे और पहले जैसा अनुभव ले सकेंगे। ऐसे में संभव है कि मेन ऐप को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया हो।
मिलता है स्पॉटिफाइ रेडियो फीचर
कंपनी ने बताया है कि जिस फीचर को बंद किया जा रहा है, उसका फायदा यूजर्स को मिलना बंद नहीं होगा। स्पॉटिफाइ रेडियो फीचर के साथ लिसनर्स को पहले जैसा ही अनुभव मिलता रहेगा, जिस फीचर का इस्तेमाल मेन ऐप में किया जा सकता है। बता दें, स्पॉटिफाइ रेडियो फीचर के साथ मेन ऐप में किसी गाने, एलबम, प्लेलिस्ट या आर्टिस्ट के आधार पर नई प्लेलिस्ट बनाई जा सकती है।
स्पॉटिफाइ ने मेटावर्स में रखे कदम
म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म मेटावर्स में कदम रखने जा रहा है और अपना वर्चुअल आईलैंड तैयार कर रहा है। रोब्लॉक्स पर बनाया जा रहा वर्चुअल आईलैंड यूजर्स को म्यूजिक प्ले करने, गेम्स खेलने और वर्चुअल आर्टिस्ट्स के साथ इंटरैक्ट करने की सुविधा देगा। स्पॉटिफाइ आईलैंड में स्पॉटिफाइ ब्रैंडिंग के अलावा ढेर सारा हरे रंग का लैंडस्केप दिखेगा। आईलैंड में हार्ट शेप के 'लाइक' आइकन्स दिखेंगे, जिसे कनेक्ट कर प्लेयर्स अपने पसंदीदा आर्टिस्ट और उसके म्यूजिक से जुड़ा वर्चुअल मर्चेंडाइज खरीद पाएंगे।