बिना नंबर सेव किए व्हाट्सऐप मेसेज भेज पाएंगे आप, बीटा वर्जन में दिखा फीचर
क्या है खबर?
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में किसी के साथ चैटिंग करने के लिए उसका नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना होता है।
सामने आया है कि मेसेजिंग ऐप एक फीचर पर काम कर रही है, जिसके साथ व्हाट्सऐप चैट में प्लेन टेक्स्ट की तरह भेजा गया नंबर सेव किए बिना उससे चैटिंग की जा सकेगी।
अभी चैटिंग के दौरान प्लेन टेक्स्ट की तरह भेजे गए नंबर पर टैप करने की स्थिति में फोन की डायलर ऐप खुल जाती है।
अपडेट
एंड्रॉयड यूजर्स को बीटा वर्जन में दिखा बदलाव
व्हाट्सऐप अपडेट्स ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप बीटा अपडेट फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.22.8.11 में नया फीचर दिखा है।
अब चैट में भेजे गए किसी नंबर पर टैप करने पर यूजर्स को कई ऑप्शंस दिखाए जाएंगे।
स्क्रीनशॉट में दिखा है कि चैट में भेजे गए नंबर पर टैप करने की स्थिति में नया पॉप-अप मेन्यू दिखाया जाएगा।
मेन्यू में व्हाट्सऐप चैट शुरू करने, कॉल करने या नंबर कॉन्टैक्ट्स में ऐड करने के विकल्प दिखेंगे।
बदलाव
पहले केवल कॉन्टैक्ट कार्ड में मिलता था विकल्प
अपडेट से पहले तक यूजर्स को बिना नंबर सेव किए मेसेज भेजने का विकल्प तभी मिलता था, जब वे किसी ग्रुप मेंबर या फिर कॉन्टैक्ट कार्ड पर टैप करते थे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर शेयर किया गया नंबर व्हाट्सऐप पर रजिस्टर्ड नहीं है, तो यूजर्स को इसपर कॉल करने या इसे कॉन्टैक्ट में सेव करने के दो विकल्प दिए जाएंगे।
अभी प्लेन टेक्स्ट में भेजे गए नंबर पर टैप करते ही डायलर ऐप ओपेन हो जाती है।
रोलआउट
केवल एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के साथ टेस्टिंग
नया फीचर केवल अभी व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर रोलआउट किया जा रहा है।
हालांकि, कुछ यूजर्स के लिए यह पिछले बीटा रिलीज के साथ ही उपलब्ध था।
कंपनी ने इसके स्टेबल रिलीज पर कुछ नहीं कहा है, हालांकि इसे अगले कुछ सप्ताह में स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जा सकता है।
फिलहाल, वाइड रोलआउट से पहले व्हाट्सऐप चुनिंदा बीटा यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग कर रहा है।
विकल्प
बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें व्हाट्सऐप मेसेज?
अगर नया फीचर नहीं मिला है, आप तब भी बिना कॉन्टैक्ट लिस्ट में नंबर सेव किए उसपर व्हाट्सऐप मेसेज भेज सकते हैं।
इसके लिए मोबाइल ब्राउजर विंडो में http://wa.me/ लिखना होगा।
उदाहरण के लिए अगर आप भारत में 7365789567 नंबर पर व्हाट्सऐप मेसेज भेजना चाहते हैं तो ब्राउजर की एड्रेस बार में http://wa.me/+917365789567 लिखना होगा।
इसके बाद उस नंबर की व्हाट्सऐप चैट विंडो ओपेन हो जाएगी और आप मेसेज भेज सकेंगे।
फॉरवर्डिंग
ऐप में मेसेज फॉरवर्डिंग से जुड़ी नई लिमिट
मेटा की ओनरशिप वाला प्लेटफॉर्म चाहता है कि यूजर्स की ओर से कम से कम मेसेज फॉरवर्ड किए जाएं और इससे जुड़े बदलाव किए जा रहे हैं।
कंपनी ऐसा फेक न्यूज और अफवाहों को रोकने के लिए कर रही है और लेटेस्ट बीटा अपडेट में पहले से फॉरवर्ड किए जा रहे मेसेजेस के लिए नई लिमिट देखने को मिली है।
सामने आया है कि यूजर्स किसी फॉरवर्डेड मेसेज को एक से ज्यादा ग्रुप्स में नहीं फॉरवर्ड कर पाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मेसेजिंग ऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 48 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।