व्हाट्सऐप पर एक से ज्यादा ग्रुप में फॉरवर्ड नहीं होगा मेसेज, इसलिए किया गया बदलाव
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप चाहता है कि यूजर्स की ओर से कम से कम मेसेज फॉरवर्ड किए जाएं और इससे जुड़े बदलाव किए जा रहे हैं। कंपनी ऐसा फेक न्यूज और अफवाहों को रोकने के लिए कर रही है और लेटेस्ट बीटा अपडेट में पहले से फॉरवर्ड किए जा रहे मेसेजेस के लिए नई लिमिट देखने को मिली है। सामने आया है कि यूजर्स किसी मेसेज को एक से ज्यादा ग्रुप्स में फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे।
एंड्रॉयड बीटा वर्जन में दिखा था बदलाव
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की ओर से बताया गया है कि मेसेज फॉरवर्डिंग लिमिट से जुड़े बदलाव एंड्रॉयड बीटा वर्जन में दिखे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.22.7.2 अपडेट में किए गए नए बदलाव के बाद यूजर्स किसी फॉरवर्डेड मेसेज को एक से ज्यादा ग्रुप चैट्स में नहीं भेज सकते थे। यही लिमिट अब व्हाट्सऐप फॉर iOS और एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन में भी रोलआउट की जा रही है।
सामने आया नई लिमिट का स्क्रीनशॉट
पब्लिकेशन की ओर से नए बदलाव का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि यूजर्स फॉरवर्डेड मेसेज को एक से ज्यादा ग्रुप्स में भेजने की कोशिश करने पर मेसेज दिखाया जाएगा। हालांकि, यह लिमिट केवल ऐसे मेसेजेस पर ही लागू होगी, जिन्हें पहले कई बार फॉरवर्ड किया जा चुका है। व्हाट्सऐप उन मेसेजेस को फॉरवर्डेड मार्क करता है, जिन्हें पहले पांच बार फॉरवर्ड किया गया है।
मेसेजेस पर दिखाए जाते हैं फॉरवर्डेड लेबल्स
मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप फॉरवर्ड किए गए मेसेजेस पर लेबल्स दिखाती है। फॉरवर्ड किए गए मेसेज पर सबसे ऊपर 'फॉरवर्डेड' लिखा दिखता है, वहीं पांच बार से ज्यादा फॉरवर्ड किए गए मेसेजेस पर सबसे ऊपर 'फॉरवर्डेड मेनी टाइम्स' लिखा नजर आता है। कंपनी के मुताबिक, "इन मेसेजेस को एक बार में केवल एक ही चैट में फॉरवर्ड किया जा सकता है और यह व्हाट्सऐप कन्वर्सेशन को पर्सनल बनाए रखने का एक तरीका है।"
प्लेटफॉर्म्स के लिए चुनौती बनीं अफवाहें
ऐप के नए बदलाव के साथ अफवाहों, वायरल मेसेजेस और फेक न्यूज को भी तेजी से फैलने से रोका जा सकेगा। बीते कुछ सालों में व्हाट्सऐप पर फैली अफवाहों के कारण भारत में कई लोगों की जानें तक जा चुकी हैं। सरकार ने सख्ती बरतते हुए कंपनी को इन्हें रोकने के जरूरी कदम उठाए हैं। व्हाट्सऐप की तरह ट्विटर और फेसबुक भी अपने प्लेटफॉर्म से फेक न्यूज हटाने के लिए काम कर रही हैं।
मिल सकते हैं नए प्राइवेसी ऑप्शंस
जल्द व्हाट्सऐप चैट में स्टेटस बटन पर टैप कर कोई फोटो क्लिक करने पर यूजर्स को उसे पोस्ट करने से पहले ऑडियंस चुनने का मौका मिलेगा। यूजर्स इमेज स्टेटस में लगाने से पहले तय कर पाएंगे कि उसे कौन से कॉन्टैक्ट्स देख पाएं और कौन से नहीं। वहीं, स्टेटस प्राइवेसी के लिए अब तीन विकल्प 'माय कॉन्टैक्ट्स', 'माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट' और 'ओनली शेयर विद' दिए जाएंगे। हर स्टेटस के लिए प्राइवेसी बदलना इस तरह आसान हो
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।