
मिक्स्ड-मीडिया, स्टेटस और अवॉर्ड जैसे फीचर्स पर काम कर रही है ट्विटर, ऐसे करेंगे काम
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर कई बदलावों से गुजर रहा है और इसमें यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नए फीचर्स टेस्ट किए जा रहे हैं।
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि यह एडिट बटन पर काम कर रही है, जो इस साल के आखिर तक मिलने लगेगा।
ट्विटर पर मिक्स्ड-मीडिया, स्टेटसेज और अवॉर्ड जैसे फीचर्स अभी डिवेलपमेंट मोड में हैं और इनमें से कुछ के काम करने का तरीका सामने आया है।
रिपोर्ट
डिवेलपर ने दी नए फीचर्स की जानकारी
डिवेलपर डायलन रसेल नए मिक्स्ड-मीडिया फीचर के बारे में बताया है, जिसके साथ ट्विटर यूजर्स एक ही ट्वीट में फोटोज और वीडियोज दोनों शेयर कर पाएंगे।
अभी यूजर्स के लिए एक ही ट्वीट में फोटोज और वीडियोज दोनों एकसाथ शेयर करने का विकल्प नहीं मिलता।
बता दें, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर ऐसा विकल्प यूजर्स को लंबे वक्त से मिल रहा है और वे मल्टीमीडिया फाइल्स शेयर कर सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।
स्टेटस
यूजर्स के प्रोफाइल सेक्शन में दिखेगा स्टेटस
ट्विटर जल्द स्टेटस नाम का एक और फीचर ला सकती है, जो यूजर्स के प्रोफाइल सेक्शन में दिखेगा।
इसके अलावा 'डिस्कवर' और 'जॉइन' सेक्शंस भी शामिल किए जा रहे हैं, जिनके साथ किसी यूजर के दूसरे अकाउंट्स खोजना और उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करना आसान हो जाएगा।
9to5Google ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ट्विटर अवॉर्ड नाम का एक फीचर भी ला सकती है, जिसके काम करने का तरीका अब तक सामने नहीं आया है।
स्पेसेज
स्पेस सेशन के इनसाइट्स देख सकेंगे यूजर्स
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने स्पेसेज फीचर से जुड़े नए फीचर्स भी रोलआउट किए हैं।
होस्ट को अब इनसाइट्स देखने का मौका मिलेगा कि उसका स्पेसेज सेशन कैसा परफॉर्म कर रहा है।
यह विकल्प एंड्रॉयड और iOS यूजर्स दोनों को बेहतर स्पेसेज एनालिटिक्स का ऐक्सेस देगा।
इसमें जानकारी दी जाएगी कि कितने लिसनर्स सेशन का हिस्सा बने और इसे कितनी बार रीप्ले किया गया।
होस्ट को यह भी पता चलेगा कि कितने लोगों ने चर्चा में हिस्सा लिया।
इंटरफेस
स्पेसेज इंटरफेस में देखने को मिलेंगे बदलाव
ट्विटर किसी स्पेस के बारे में ज्यादा जानकारी बाकी यूजर्स को देगी और टाइमलाइन के ऊपर दिखने वाला पर्पल कार्ड अब सिर्फ स्पेस का नाम नहीं दिखाएगा।
सोशल मीडिया कंपनी ने बताया है कि यहीं अब होस्ट का नाम, चर्चा का विषय और स्पेस के दौरान शेयर किए गए ट्वीट्स से जुड़ी जानकारी मिलेगी।
साथ ही ट्विटर पार्टिसिपेंट्स के लिए स्पेस का हिस्सा बनने वाले स्पीकर्स को फॉलो करने की प्रक्रिया भी आसान बना देगी।
अनमेंशन
अनमेंशन फीचर भी टेस्ट कर रही है कंपनी
ट्विटर यूजर्स को किसी कन्वर्सेशन में मेंशन किया जा सकता है, लेकिन हर बार वे कन्वर्सेशन का हिस्सा बनना चाहें, ऐसा जरूरी नहीं है।
यूजर्स को ऐसी परेशानी से बचाने के लिए ट्विटर एक फीचर रोलआउट कर रही है, जो उन्हें खुद को ट्वीट थ्रेड से अनटैग करने का विकल्प देगा।
ऐसा करने के बाद यूजर्स को कन्वर्सेशन से जुड़े नोटिफिकेशंस नहीं मिलेंगे और फीड पर बेहतर नियंत्रण भी मिल जाएगा।