व्हाट्सऐप में मिल रहे हैं पोल्स और लिंक प्रिव्यू जैसे नए फीचर्स, बदलेगा चैटिंग अनुभव

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में यूजर्स की जरूरत के हिसाब से और उनसे मिलने वाले फीडबैक के आधार पर नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं। अब सामने आया है कि व्हाट्सऐप ट्विटर जैसा पोल फीचर अपनी मेसेजिंग ऐप के लिए टेस्ट कर रहा है। इसके अलावा व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप में भी नए फीचर्स टेस्ट किए जा रहे हैं। बीटा टेस्टिंग के बाद इन फीचर्स को सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप फीचर्स और अपडेट्स को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, मेसेजिंग ऐप में 'व्हाट्सऐप पोल्स फॉर ग्रुप चैट्स' फीचर अंडर-डिवेलपमेंट मोड में है। ट्विटर और टेलीग्राम जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर यह फीचर पहले ही उपलब्ध है और इसकी मदद से किसी सवाल पर यूजर्स की राय ली जा सकती है। जल्द इसे बीटा टेस्टिंग का हिस्सा बनाया जाएगा और साल की दूसरी तिमाही में सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
यूजर्स को अभी ग्रुप में सवाल पूछने पर अलग-अलग मेंबर्स से जवाब मिलते हैं और वे सवाल के लिए विकल्प नहीं दे सकते। पोल्स फीचर मिलने के बाद यूजर्स को 'क्रिएट' और 'कैंसल' दो विकल्प मिलेंगे। सामने आया है कि पोल्स में सवाल पूछने वाला अधिकतम 12 विकल्प तक दे सकेगा, जिनपर बाकी ग्रुप मेंबर्स वोट कर पाएंगे। इतना ही नहीं, यूजर्स विकल्पों की पोजीशन में भी अपने हिसाब से बदलाव कर पाएंगे।
नए पोल्स फीचर से जुड़े संकेत व्हाट्सऐप बीटा फॉर iOS के लेटेस्ट वर्जन में मिले हैं। व्हाट्सऐप फॉर iOS वर्जन 22.8.0.72 के बाद इसकी टेस्टिंग की जा सकती है और जल्द ही इसे एंड्रॉयड वर्जन में भी शामिल किया जाएगा। वहीं, एंड्रॉयड बीटा वर्जन में दिखा है कि कंपनी एक फीचर पर काम कर रही है, जिसके साथ व्हाट्सऐप चैट में प्लेन टेक्स्ट की तरह भेजा गया नंबर सेव किए बिना उससे चैटिंग की जा सकेगी।
नई रिपोर्ट में पता चला है कि व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप पर लिंक प्रिव्यू फीचर की वापसी हो सकती है। इस फीचर के साथ व्हाट्सऐप पर भेजे जाने वाले लिंक्स का प्रिव्यू यूजर्स को दिखाया जाता है और यह प्रिव्यू कंपोजीशन बार में लिंक पेस्ट करते ही दिखने लगता है। यह फीचर व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और iOS ऐप्स में लंबे वक्त से मिल रहा है और इसके साथ किसी लिंक पर क्लिक करने या ना करने का फैसला आसान हो जाता है।
मेटा की ओनरशिप वाला प्लेटफॉर्म चाहता है कि यूजर्स की ओर से कम से कम मेसेज फॉरवर्ड किए जाएं और इससे जुड़े बदलाव किए जा रहे हैं। कंपनी ऐसा फेक न्यूज और अफवाहों को रोकने के लिए कर रही है और लेटेस्ट बीटा अपडेट में पहले से फॉरवर्ड किए जा रहे मेसेजेस के लिए नई लिमिट देखने को मिली है। सामने आया है कि यूजर्स किसी फॉरवर्डेड मेसेज को एक से ज्यादा ग्रुप्स में नहीं फॉरवर्ड कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 48 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।