
व्हाट्सऐप पर मिलने वाला है नया फीचर, सेव कर पाएंगे डिसअपियरिंग मेसेज
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनकी मदद से बेहतर यूजर्स अनुभव मिलेगा।
अब कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसे लेकर यूजर्स की प्रतिक्रिया मिली-जुली हो सकती है।
इस फीचर के साथ डिसअपियरिंग मेसेजेस की तरह भेजे गए मेसेजेस ऐप में हमेशा के लिए सेव किए जा सकेंगे।
सवाल है कि ऐसा फीचर मिलने की स्थिति में डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर का मकसद क्या रह जाता है।
रिपोर्ट
सामने आया फीचर का स्क्रीनशॉट
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने नए बदलाव का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
इससे सामने आया है कि यूजर्स को डिसअपियरिंग मेसेजेस हमेशा के लिए सेव करने का मौका मिलेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है, "जब यूजर्स को डिसअपियरिंग मेसेज के साथ ऐसे मेसेजेस भेजे जाएंगे, जो बेहद जरूरी हैं और वे उसे खोना नहीं चाहते तो उन्हें सेव किया जा सकेगा।"
नए फीचर को 'केप्ट मेसेजेस' नाम दिया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 48 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।
स्क्रीनशॉट
कॉन्टैक्ट इन्फो पेज पर मिलेगा नया फीचर
स्क्रीनशॉट से सामने आया है कि यूजर्स को नया फीचर कॉन्टैक्ट इन्फो और ग्रुप इन्फो पेज पर दिया जाएगा।
यहां से यूजर्स चुन पाएंगे कि वे नया 'केप्ट मेसेजेस' मोड ऑन रखना चाहते हैं या नहीं।
इस फीचर के साथ मेसेजेस को एक्सपायर होने के बाद डिलीट होने से रोका जा सकेगा।
यह मोड ऑफ होने की स्थिति में यह एक्सपाइरेशन पीरियड (24 घंटे से लेकर सात या 90 दिन तक) पूरा होने पर मेसेज डिलीट हो जाएंगे।
फीचर
ऐसे काम करता है डिसअपियरिंग मेसेज फीचर
व्हाट्सऐप चैट में डिसअपियरिंग मेसेज फीचर इनेबल होने पर यह टाइम लिमिट खत्म होने के बाद यूजर की ओर से भेजे गए मेसेज अपने आप गायब हो जाते हैं।
यूजर्स को डिसअपियरिंग मेसेजेस से जुड़ी तीन टाइम लिमिट्स मिलती हैं और वे 24 घंटे, 90 दिन और सात दिन में से एक विकल्प चुन सकते हैं।
डिसअपरिंग मेसेज फीचर के साथ भेजे गए मेसेजेस के साथ यूजर्स को बताया जाता है कि मेसेज तय वक्त बाद गायब होने वाले हैं।
सवाल
ऐसे में खत्म हो जाएगा डिसअपियरिंग मेसेज का महत्व
डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर व्हाट्सऐप इसीलिए लेकर आया था, जिससे मेसेजेस तय वक्त बाद अपने आप डिलीट हो जाएं।
नए फीचर के साथ ऐसे मेसेजेस को सेव किया जा सकेगा। हालांकि, ये मेसेजेस डिवाइस की गैलरी में सेव नहीं होंगे और व्हाट्सऐप में ही देखे जा सकेंगे।
यूजर्स नए बदलाव को लेकर नाराज हैं और उन्हें लगता है कि डिसअपियरिंग मेसेज का मकसद ही ऐसे मेसेजेस भेजना है, जो तय वक्त बाद डिलीट हों।
बदलाव
गैलरी में नहीं सेव होगा डिसअपियरिंग चैट का मीडिया
व्हाट्सऐप पर भेजे जाने वाली मीडिया फाइल्स डाउनलोड करते ही अपने आप फोन की गैलरी या कैमरा रोल में सेव हो जाती हैं।
अब सोशल मीडिया कंपनी मीडिया को अपने आप गैलरी में सेव होने से रोकने से जुड़ा एक फीचर रोलआउट कर रही है।
ऐसा डिसअपियरिंग चैट्स के साथ किया जा रहा है और यूजर्स को फोटोज मैन्युअली सेव करने का विकल्प अब भी मिलता रहेगा।
हालांकि, यूजर्स मैन्युअली फोटोज गैलरी में सेव कर पाएंगे।