एलबम्स पर डीटेल्ड रिऐक्शंस दिखाने से जुड़ा फीचर टेस्ट कर रहा व्हाट्सऐप, ऐसे करेगा काम
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की ओर से हाल ही में यूजर्स को इमोजी रिऐक्शंस फीचर दिया गया है, जिससे वे किसी मेसेज पर लॉन्ग टैप कर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को छह अलग-अलग इमोजीस में से चुनने का विकल्प देता है। अब इससे जुड़े नए फीचर के साथ यूजर्स को बिना एलबम ओपेन किए उसपर आए रिऐक्शंस एकसाथ देखने का मौका दिया जाएगा। यानी कि किसी एलबम पर दिए गए सभी रिऐक्शंस देखना आसान होगा।
बिना एलबम ओपेन किए देख पाएंगे रिऐक्शंस
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने नए बदलाव की जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सऐप पर जल्द यूजर्स किसी एलबम की फोटोज पर दी गई प्रतिक्रिया बिना एलबम ओपेन किए देख पाएंगे। आपको बता दें, अभी कई फोटोज व्हाट्सऐप में भेजने पर एक ऑटोमैटिक एलबम बन जाता है और अलग-अलग फोटोज पर आए रिऐक्शंस देखने के लिए इसे ओपेन करना होता है।
अभी टेस्टिंग फेज में है नया व्हाट्सऐप फीचर
व्हाट्सऐप का नया फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिससे यूजर्स को नए बदलाव के संकेत मिले हैं। स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि नए मीडिया थंबनेल में डीटेल्ड रिऐक्शन इन्फो दिया जाएगा। अगले कुछ सप्ताह में इसे ऐप के बीटा वर्जन में रिलीज किया जा सकता है और बीटा टेस्टिंग के बाद फीचर सभी यूजर्स को मिलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।
इसी महीने यूजर्स को मिला इमोजी रिऐक्शंस फीचर
व्हाट्सऐप लंबे वक्त से इमोजी रिऐक्शंस फीचर पर काम कर रहा था, जिसे इस महीने iOS, एंड्रॉयड और डेस्कटॉप पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। यह फीचर व्हाट्सऐप की सिस्टर फर्म्स इंस्टाग्राम और फेसबुक मेसेंजर पर लंबे वक्त से मिल रहा था। रिऐक्शंस के साथ व्हाट्सऐप यूजर्स किसी मेसेज का रिप्लाई किए बिना लाइक, लव, लाफ, सरप्राइज, सैडनेस और थैंक्स जैसी प्रतिक्रिया इमोजीस की मदद से भेज पाएंगे।
रखा जाएगा ग्रुप छोड़ने वाले यूजर्स का रिकॉर्ड
रिऐक्शंस के अलावा कंपनी ग्रुप मेसेजिंग अनुभव बेहतर करने से जुड़े नए फीचर पर काम कर रही है। सामने आया है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स को किसी ग्रुप के पार्टिसिपेंट्स का रिकॉर्ड देखने का मौका मिलेगा। इस फीचर के साथ पहले व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ने वाले सभी मेंबर्स की लिस्ट आसानी से देखी जा सकेगी। अभी व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ने वाले मेंबर्स की लिस्ट अलग से नहीं देखी जा सकती।
इन डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म कर रही है कंपनी
व्हाट्सऐप ने इस साल कई डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म करने की घोषणा की है। अब व्हाट्सऐप ने जिन पुराने iOS वर्जन्स के लिए सपोर्ट खत्म किया है, उनमें iOS 10 और iOS 11 शामिल हैं। व्हाट्सऐप चलाने के लिए iOS 12 से लेकर लेटेस्ट iOS 15.5 तक कोई वर्जन फोन में इंस्टॉल होना चाहिए। यानी कि आईफोन 5s, आईफोन 6 या आईफोन 6s यूजर्स को सिर्फ उनके डिवाइस का सॉफ्टवेयर अपग्रेड करना होगा।