भारत में तेजी से नहीं बढ़ रहे नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स, को-फाउंडर ने जताई निराशा
दुनिया की सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा नेटफ्लिक्स के लिए साल 2021 अच्छा नहीं रहा। भारत में सब्सक्रिप्शन प्राइस कम करने और स्क्विड गेम्स, मनी हाइस्ट या डोंट लुक अप जैसे टाइटल्स प्लेटफॉर्म पर शामिल करने के बावजूद इसका सब्सक्रिप्शन बेस उम्मीद के हिसाब से नहीं बढ़ रहा है। खासकर भारत में नेटफ्लिक्स को वैसी सफलता नहीं मिली है, जिसकी कंपनी ने उम्मीद की थी। अर्निंग्स कॉल में को-फाउंडर रीड हैस्टिंग्स ने भी इसपर बात की।
उम्मीद से कम बढ़ा सब्सक्राइबर्स बेस
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साल 2021 की आखिरी तिमाही में 83 लाख पेड मेंबर्स बढ़े, जबकि कंपनी को इस दौरान 85 लाख सब्सक्राइबर्स बढ़ने की उम्मीद थी। वहीं, अब 2022 की पहली तिमाही में कंपनी ने 25 लाख नए पेड मेंबर्स का लक्ष्य रखा है, जो पिछले साल 40 लाख मेंबर्स का था। यह साल 2015 के बाद से नेटफ्लिक्स की सबसे कम बढ़त है और इसमें करीब 50 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है।
एशिया नेटफ्लिक्स के सबसे बड़े मार्केट्स में शामिल
नेटफ्लिक्स ने एशिया पैसिफिक क्षेत्र में एक साल के अंदर सबसे अच्छी सब्सक्राइबर ग्रोथ दर्ज की है, जिसमें भारत और जापान के नए सब्सक्राइबर्स शामिल हैं। एशिया नेटफ्लिक्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण मार्केट्स में शामिल है, जहां साउथ कोरिया और जापान की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। नेटफ्लिक्स भारत में भी कदम जमाना चाहती है और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने की कोशिश में लगी है, लेकिन भारतीय मार्केट में इसका सब्सक्राइबर बेस तेजी से नहीं बढ़ रहा।
भारत में रेवन्यू बढ़ाना चाहती है कंपनी
अर्निंग्स कॉल के दौरान नेटफ्लिक्स ने अपने बयान में कहा, "दिसंबर महीने में हमने भारत में अपने सभी चार प्लान्स सस्ते किए हैं। भारत खास है क्योंकि यहां पे टीवी की कीमत बहुत कम है। हमें विश्वास है कि इन नई कीमतों के साथ नेटफ्लिक्स भारत की आबादी के बड़े हिस्से तक पहुंचेगी और सब्सक्राइबर्स को बेहतर वैल्यू देगी। हमारा मकसद सभी मार्केट्स में लॉन्ग-टर्म रेवन्यू बढ़ाना है।" नेटफ्लिक्स के निवेशक इसकी ग्रोथ से जुड़े आंकड़ों को लेकर चिंतित हैं।
को-फाउंडर ने किया भारत का जिक्र
नेटफ्लिक्स को-फाउंडर रीड हैस्टिंग्स ने कहा, "हर बड़े मार्केट में हमने तेज बढ़त दर्ज की है। हम भारत में उतने सफल क्यों नहीं हो पाए, यह बात हमें परेशान कर रही है। हालांकि, हम उस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।" रीड ने संकेत दिए कि कंपनी अपनी योजना के साथ भारतीय मार्केट से अब भी उम्मीदें लगाकर बैठी है। उन्होंने कहा, "बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते हमारे सामने कुछ चुनौतियां हैं, जिनसे निपटने के लिए हम तैयार हो रहे हैं।"
भारत में अमेजन प्राइम वीडियो से टक्कर
नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान पिछले महीने सस्ते किए हैं, जबकि अमेजन प्राइम के प्लान्स की कीमत बढ़ाई गई है। अमेजन प्राइम वीडियो सेवा सस्ती होने के चलते नेटफ्लिक्स को कड़ी टक्कर दे रही थी। हालांकि, भारत में पहले अमेजन प्राइम का एनुअल सब्सक्रिप्शन 999 रुपये में मिलता था लेकिन अब इसके लिए 1,499 रुपये देने होंगे। नेटफ्लिक्स मौजूदा प्राइम सब्सक्राइबर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है और वे पहले से कम कीमत पर नेटफ्लिक्स कंटेंट देख सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
नेटफ्लिक्स की ओर से एंड्रॉयड ऐप में अब यूजर्स को गेमिंग का विकल्प भी दिया जा रहा है। दुनियाभर में एंड्रॉयड ऐप इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को यह विकल्प दिया जा रहा है और पांच नए गेम्स को ऐप का हिस्सा बनाया गया है।