इस दिन अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी अमिताभ और आयुष्मान की 'गुलाबो सिताबो'
लॉकडाउन के कारण इस समय पूरा देश मुश्किलों से गुजर रहा है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो सभी फिल्मों की शूटिंग भी रुकी पड़ी है। कई फिल्मों को सिर्फ अपनी रिलीज का इंतजार हैं। इन्हीं में से एक महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो' भी है। कुछ वक्त से खबर आ रही है कि यह फिल्म सिनेमाघरों से पहले OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। अब इसकी आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है।
इस दिन अमेजॉन पर दस्तक देगी 'गुलाबो सिताबो'
डायरेक्टर शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को अमेजॉन प्राइम वीडियोज पर रिलीज किया जाएगा। इस खबर की आधिकारिक घोषणा करते हुए अमेजॉन ने अपने एक ट्विट करते हुए लिखा, 'इस 12 जून जुड़िए हमारे साथ 'गुलाबो सिताबो' के वर्ल्ड प्रीमियर के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए।' उन्होंने आगे लिखा, 'कहते हैं अलग-अलग तरह के लोग एक दूसरे को आकर्षित करते हैं, इस मामले में चीजें खराब करने के लिए।'
देखें अमेजॉन प्राइम की आधिकारिक पुष्टि
फिल्म की डिजिटल रिलीज से खुश नहीं है आयुष्मान खुराना
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के फैसले से आयुष्मान खुराना बिल्कुल खुश नहीं हैं। एक सूत्र का कहना है, "शूजित सरकार और प्रोड्यूसर रोनी लहरी ने कोरोना के कहर को देखते हुए फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया। इस बार में जब आयुष्मान ने बात की तो उन्होंने इस पर अपनी असहमति जताई। वह चाहते थे कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो।"
ऐसी होगी 'गुलाबो सिताबो' की कहानी
बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ और आयुष्मान पहली बार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में बिग बी को एक लखनवी बुजुर्ग का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। जो एक मकान के मालिक भी हैं। वहीं आयुष्मान उनके घर किराएदार के तौर पर रहने के लिए आते हैं। फिल्म का नाम उत्तर प्रदेश के मशहूर और दिलचस्प कठपुतली पात्रों पर रखा गया है। आयुष्मान और अमिताभ का रोल भी इन्हीं किरदारों से मिलता-जुलता होगा।
ये फिल्म भी देगी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक
हाल ही में ऐलान किया गया था कि 'गुलाबो सिताबो' के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतू' भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। यह फिल्म 22 मई को ZEE5 पर रिलीज की जाएगी। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की रिपोर्ट्स भी काफी समय से मीडिया में आ रही हैं। जिस पर फिलहाल किसी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।