
आईफोन और आईपैड यूजर्स शेयर कर सकेंगे अमेजन प्राइम वीडियो, यह है तरीका
क्या है खबर?
अमेजन अपनी प्राइम वीडियो सेवा के लिए नया फीचर लेकर आई है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी फेवरेट वेब सीरीज और मूवीज की क्लिप्स दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे।
नए फंक्शन के साथ यूजर्स प्राइम वीडियो कंटेंट की 30 सेकेंड्स तक की क्लिप्स सोशल मीडिया चैनल्स पर या फिर डायरेक्ट मेसेज के जरिए भेज सकेंगे।
हालांकि, नए फीचर का फायदा चुनिंदा मूवीज और शोज के साथ ही मिल रहा है और जल्द नए टाइटल्स को इसका हिस्सा बनाया जाएगा।
घोषणा
आईफोन यूजर्स को मिला नया फीचर
अमेजन ने बीते दिनों घोषणा की है कि आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए क्लिप-शेयरिंग फीचर रिलीज किया जा रहा है।
अमेरिका में किए गए शुरुआती रोलआउट के बाद इस फीचर को बाकी यूजर्स के लिए भी रिलीज किया जाएगा।
नए फीचर को यूजर्स शेयर अ क्लिप बटन पर टैप कर इस्तेमाल कर सकेंगे और उस सीरीज या मूवी की क्लिप शेयर कर पाएंगे, जो स्क्रीन पर प्ले हो रही है।
तरीका
ऐसे काम करेगा नया प्राइम वीडियो फीचर
ऐप में जिन शोज या मूवीज को नए फीचर का सपोर्ट मिला है, उनमें शेयर अ क्लिप बटन दिखाई देगा।
इसपर टैप करने के बाद शो पॉज होगा और क्लिप ओपेन हो जाएगी, जिसे एडिट या शेयर किया जा सकेगा।
क्लिक क्रिएट होने के बाद उसे मूव-इन फॉरवर्ड या बैकवर्ड कर फाइन-ट्यून किया जा सकेगा।
शेयरिंग से पहले क्लिप का प्रिव्यू देखने का विकल्प भी यूजर्स को दिया जाएगा।
क्लिप्स इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की जा सकेंगी।
शोज
इन शोज और मूवीज को फीचर का सपोर्ट
अमेजन ने कहा है कि नया फीचर द बॉयज (सीजन वन), द वाइल्ड्स, इनविंसिबल और फेयरफैक्स के लिए मिल रहा है।
बाद में दूसरी अमेजन ओरिजनल मूवीज और शोज को भी इस फीचर का सपोर्ट दिया जाएगा।
अमेजन की कोशिश नए फीचर के साथ अपने कंटेंट को ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाने और उन्हें लुभाने की है।
अमेजन पहला वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जो वीडियो कंटेंट शेयर करने का विकल्प अपने यूजर्स को देने जा रहा है।
मिनी TV
इसी साल आया अमेजन मिनी TV फीचर
भारतीय ग्राहकों के लिए इसी साल अमेजन का नया वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म मिनी TV (miniTV) लॉन्च कर दिया है।
कंपनी की नई वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा पूरी तरह फ्री है लेकिन इसमें यूजर्स को ऐड दिखाए जाते हैं।
नई मिनी TV सर्विस का फायदा यूजर्स को अमेजन शॉपिंग ऐप में ही मिलता है, जिसका इस्तेमाल लाखों भारतीय यूजर्स फिलहाल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए करते हैं।
एंड्रॉयड ऐप में यूजर्स को नई सेवा मिलना शुरू हो चुकी है।
प्रोफाइल
प्रोफाइल फोटो में लगा सकते हैं मूवी कैरेक्टर्स
अमेजन प्राइम वीडियो वेबसाइट पर यूजर्स स्क्रीन के टॉप राइट में दिखने वाले प्रोफाइल नेम पर क्लिक कर सकते हैं और मैनेज प्रोफाइल्स का विकल्प चुन सकते हैं।
इसके बाद एडिट प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप इमेज बदल सकेंगे।
उपलब्ध लिस्ट में से प्रोफाइल फोटो लगाने के बाद आपको सेव पर क्लिक करना होगा।
कनेक्टेड डिवाइसेज में प्रोफाइल फोटो बदलने के लिए आप रिमोट कंट्रोल से प्रोफाइल एडिट कर सकेंगे और सेटिग्स में बदलाव कर पाएंगे।