अमिताभ की 'झुंड' अमेजन प्राइम पर देगी दस्तक, अभिषेक बच्चन की 'लूडो' भी कतार में
क्या है खबर?
कोरोना वायरस को रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन के कारण लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए हैं।
वहीं इस वजह से सभी फिल्मों की रिलीज और शूटिंग भी रोक दी गई है, ऐसे में मेकर्स को काफी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।
हालातों को देखते हुए फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है कि स्थिति कब तक सुधरेगी।
ऐसे में कई फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला हो रहा है।
अधिकार
अमेजन ने खरीदें दोनों फिल्मों के अधिकार
अब बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की अनुसार महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' और अभिषेक बच्चन की 'लूडो' भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की कतार में आ गई है।
खबर के मुताबिक, OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने इन दोनों ही फिल्मों के अधिकार खरीद लिए हैं।
बता दें कि अमिताभ की 'झुंड' को 8 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे डिजिटल पर रिलीज करना ही सही समझा गया।
पुष्टि
अब तक नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि
एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि 'झुंड' और 'लूडो' को टी-सीरीज प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाया गया है।
वर्तमान स्थिति को देखते हुए मेकर्स ने इन फिल्मों को सिनेमघर में रिलीज करने का इंतजार करने की बजाय जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करना ही बेहतर समझा है।
क्योंकि कोई नहीं जानता कि हालात कब सामान्य हो पाएंगे।
हालांकि, फिलहाल इन दोनों ही फिल्मों को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान कोई नहीं किया गया है।
'झुंड' की कहानी
बेहद शानदार होगी 'झुंड' की कहानी
फिल्मकार नागार्जुन मंजुले के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को मुख्य किरदार में देखा जाएगा। यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा कहानी है।
फिल्म में एक ऐसे फुटबॉल कोच की कहानी को दिखाया जाएगा जो स्लम इलाकों में रहने वाले लड़कों को लेकर एक फुटबॉल टीम तैयार करता है।
दर्शक बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। फिल्म में अमिताभ का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलने वाला है।
'लूडो' की कहानी
बिल्कुल अलग और दिलचस्प होगी 'लूडो' की कहानी
अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी इसके नाम जैसी है। फिल्म में चार अलग-अलग कहानियों को दिखाया जाएगा।
फिल्म में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि जिंदगी का पासा किसके हित में गिरता है।
इसकी शूटिंग मुंबई और कोलकाता में गई है।
फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी और आशा नेगी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।
यह फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।
अन्य फिल्में
ये फिल्में भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज को लेकर चर्चा में
हाल ही में खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन की 'गुलाबो सिताबो' को भी OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जाएगा।
इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतू' भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।
वहीं काफी समय अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की रिपोर्ट्स भी काफी समय से मीडिया में आ रही हैं।
जिस पर फिलहाल किसी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।