यशराज फिल्म्स के OTT वेंचर के लिए 500 करोड़ रुपये निवेश करेंगे आदित्य चोपड़ा
आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स ने ना जाने बॉलीवुड को कितनी हिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'मोहब्बतें' शामिल हैं। हाल में आदित्य ने ऐलान किया था कि वह OTT वेंचर में कदम रखने वाले हैं। इस OTT प्लेटफॉर्म का नाम यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट रखा गया है। अब ऐसी चर्चा है कि आदित्य अपने OTT वेंचर के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले हैं।
डिजिटल कंटेंट के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं आदित्य
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य अपने OTT प्लेटफॉर्म के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। सूत्र ने कहा, "आदित्य भारत में डिजिटल कंटेंट के उत्पादन के स्तर को बढ़ाने में योगदान देना चाहते हैं। वह भारत में रची-बसी कहानियों को एक वैश्विक स्तर प्रदान करना चाहते हैं। इन स्क्रिप्ट्स को यशराज फिल्म्स के बैनर तले देश में ही विकसित किया जा रहा है। यह वह पल होगा, जो OTT स्पेस को हमेशा के लिए बदल सकता है।"
OTT वेंचर पर दो सालों से काम कर रहे आदित्य
सूत्र ने आगे बताया कि यशराज फिल्म्स की बड़ी योजनाएं हैं और जल्द ही इन पर रणनीति तैयार किया जाएगा। खबरों की मानें तो इस संबंध में जल्द बड़ी घोषणा हो सकती है। आदित्य और उनका स्टूडियो इस OTT वेंचर पर दो सालों से काम कर रहा है। एक सूत्र ने कहा, "जब यशराज फिल्म्स कुछ नया शुरू करने का फैसला करता है, तो वह उसे बड़े पैमाने पर करता है।"
नई प्रतिभाओं को तराशने में आगे रहा है यशराज फिल्म्स
यशराज फिल्म्स ने हमेशा नए कंटेंट को बढ़ावा दिया है। इसके अलावा इस स्टूडियो ने नई प्रतिभाओं को भी तराशा है। इस संबंध में सूत्र ने बताया, "यशराज फिल्म्स ने हमेशा नई प्रतिभाओं का समर्थन किया है। उन्होंने ऑरिजनल स्क्रिप्ट्स को भी बढ़ावा दिया है।" मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के अलावा आदित्य OTT के लिए शॉर्ट फॉर्मेट और लॉन्ग फॉर्मेट में कंटेंट विकसित करने पर विचार कर रहे हैं।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं आदित्य
आदित्य के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। वह करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शमशेरा' को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके अलावा वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले 'बंटी और बबली 2' को निर्मित कर रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी को अहम भूमिका में देखा जाएगा। इसके अलावा वह अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' को प्रोड्यूस कर रहे हैं।