भारत में पिछले साल बिके 16.9 करोड़ स्मार्टफोन, 5G डिवाइसेज का मार्केट भी बढ़ा
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट ने साल 2021 में अच्छी बढ़त दर्ज की है। पिछले साल देश में स्मार्टफोन्स की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी और कुल 16.9 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स खरीदे गए। ग्लोबल चिप शॉर्टेज और कोविड-19 की दूसरी लहर से सप्लाई चेन के प्रभावित होने के बावजूद भारतीय मार्केट ने अच्छा प्रदर्शन किया। 5G स्मार्टफोन्स खरीदने वालों की संख्या में भी बढ़त दर्ज की गई और स्मार्टफोन्स पहले के मुकाबले सस्ते हुए हैं।
काउंटरपॉइंट रिसर्च ने शेयर की रिपोर्ट
काउंटरपॉइंट रिसर्च की ओर से शेयर की गई नई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 5G को अपनाने वाले ग्राहकों के चलते स्मार्टफोन्स की बिक्री में तेजी आई है। ओरिजनल इक्विपमेंट मेकर्स (OEMs) ने साल 2020 की तुलना में पिछले साल छह गुना ज्यादा स्मार्टफोन्स भारत में बेचे। 5G स्मार्टफोन्स ने भारत में हुई कुल स्मार्टफोन्स बिक्री में आने वाली बढ़त में 17 प्रतिशत हिस्सेदारी दर्ज कराई है। वहीं, 2020 में यह हिस्सा केवल तीन प्रतिशत था।
पहले से सस्ते हुए 5G स्मार्टफोन्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन्स की कीमत पिछले साल 40 प्रतिशत तक कम हो गई है। ऐसा बजट 5G स्मार्टफोन मार्केट में कंपनियों के बीच बढ़ी प्रतिस्पर्धा के चलते हुआ है। यह प्रतिस्पर्धा बढ़ती रही तो 5G स्मार्टफोन्स भारत में और भी सस्ते होंगे, जिसका असर मार्केट में दिखेगा। साल 2022 में भी 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन्स खरीदने वालों की संख्या कीमत कम होने के चलते बढ़ सकती है।
मिडरेंज फोन खरीदने वाले सबसे ज्यादा
रिपोर्ट में बताया गया है कि स्मार्टफोन मार्केट के किस सेगमेंट से सबसे ज्यादा डिवाइसेज खरीदे जा रहे हैं। 10,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स की मांग साल 2021 में पांच प्रतिशत कम हुई और कुल स्मार्टफोन मार्केट शेयर में इसका हिस्सा 30 प्रतिशत है। वहीं, 10,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच कीमत वाले फोन आठ प्रतिशत ज्यादा खरीदे गए और इसका शेयर 2021 में 47 प्रतिशत रहा।
प्रीमियम प्राइस सेगमेंट में दिखी बढ़त
20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच कीमत वाले स्मार्टफोन्स 95 प्रतिशत ज्यादा बिके और इनका शेयर 13 प्रतिशत रहा। वहीं, 30,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन्स पिछले साल 98 प्रतिशत ज्यादा खरीदे गए और स्मार्टफोन मार्केट में इनका शेयर 10 प्रतिशत दर्ज किया गया। यानी कि प्रीमियम स्मार्टफोन्स खरीदने वालों की संख्या में बढ़त देखने को मिली है। रिसर्च फर्म को 2022 में भी भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में डबल-डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है।
फोन पर इतना वक्त बिताते हैं भारतीय
मोबाइल ऐप एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ऐप एनी की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021 में भारतीयों ने रोज अपनी स्मार्टफोन स्क्रीन के सामने औसत 4.7 घंटे का वक्त बिताया। भारत में लगातार तीसरे साल रोज होने वाला स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ा है और ऐसा कोविड-19 महामारी में स्मार्टफोन्स पर बढ़ी निर्भरता के चलते हुआ है। वहीं, मोबाइल ऐप डाउनलोड्स के मामले में भारत टॉप-20 मोबाइल मार्केट्स में दूसरी पोजीशन पर रहा।
न्यूजबाइट्स पल्स
5G फोन्स बेशक मार्केट में हैं लेकिन भारत में अब तक 5G रोलआउट नहीं शुरू हुआ है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने कहा है कि मेट्रो और बड़े शहरों को सबसे पहले 5G का फायदा मिलेगा। इनमें गुरुग्राम, बेंगलुरू, कोलकाता, मुंबई जैसे शहर शामिल हैं।