
परेश रावल अभिनीत फिल्म 'टेबल नंबर 21' का बन सकता है सीक्वल
क्या है खबर?
बॉलीवुड में अक्सर यादगार फिल्मों का सीक्वल बनाया जाता है। ऐसे में कई फिल्मों की बड़ी फ्रेंचाइजी बन चुकी है। इस तरह की फिल्मों को दर्शकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है।
इस कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि दिग्गज अभिनेता परेश रावल की फिल्म 'टेबल नंबर 21' का सीक्वल बन सकता है।
यह फिल्म 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
रिपोर्ट
'स्क्विड गेम' से फिल्म को जोड़कर देख रहे दर्शक
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश की फिल्म 'टेबल नंबर 21' का सीक्वल बन सकता है। एक सूत्र ने कहा कि मेकर्स फिल्म का सीक्वल बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर दर्शक 'टेबल नंबर 21' को साउथ कोरिया की नेटफ्लिक्स सीरीज 'स्क्विड गेम' से जोड़कर देख रहे हैं। इस सीरीज को दुनियाभर में लोकप्रियता मिली है।
कई लोगों का मानना है कि 'स्क्विड गेम' उन्हें परेश की फिल्म 'टेबल नंबर 21' की याद दिलाती है।
जानकारी
ऐसी है साउथ कोरियन सीरीज 'स्क्विड गेम'
'स्क्विड गेम' 17 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। सीरीज का निर्माण और निर्देशन ह्वांग डोंग-ह्युक ने किया है।
गेमिंग पर आधारित सीरीज ने गजब का रोमांच पैदा किया है।
सीरीज में कुल नौ एपिसोड हैं। शो की कहानी कर्ज में डूबे 456 लोगों के एक समूह की है, जो कोरियाई गेम में भाग लेता है।
यह गेम कोरियाई बच्चों के खेल पर आधारित है। उन्हें पैसों का लालच देकर गेम में भाग लेने के लिए कहा जाता है।
सूचना
निर्माता विकी रजानी ने सीक्वल पर शुरू किया काम
सूत्र ने बताया कि निर्माता विकी रजानी 'टेबल नंबर 21' के सीक्वल का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। जल्द इस संबंध में आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
कहा जा रहा है कि इस बार फिल्म में बड़े कलाकारों को शामिल किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।
इस फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया था। यह फिल्म भी एक गेम शो पर आधारित है।
जानकारी
'टेबल नंबर 21' में दिखे थे ये कलाकार
'टेबल नंबर 21' में परेश के अलावा राजीव खंडेलवाल और टीना देसाई नजर आए थे। इस फिल्म में भी पैसे के लालच के लिए लोग गेम शो में भाग लेते हैं, जिसके बाद उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे परेश
परेश फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' को लेकर चर्चा में हैं। यह दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है, जिसमें उन्होंने निधन से पहले काम किया था।
इस फिल्म का निर्देशक हितेश भाटिया कर रहे हैं। इसके अलावा उन्हें निर्देशक उमेश शुक्ला की कॉमेडी फिल्म 'आंख मिचौली' में भी देखा जाएगा। वह 'हम दो हमारे दो' में भी नजर आएंगे।
हाल में परेश को 'हंगामा 2' और फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' में देखा गया है।