कोरोना वायरस के बीच इन शानदार हिन्दी वेबसीरीज के साथ करें अपना टाइम पास
कोरोना वायरस के कारण देशभर को लॉकडाउन किया जा चुका है। ऐसे में लोगों के पास घर में बैठने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। अगर आप भी इन दिनों घर में बैठे बोर हो रहे हैं तो जरा सोचिए आपको ऐसे ही वक्त का तो इंतजार था। जब आपको घर में बैठकर उन सभी वेबसीरीज को देखना था जिनके बारे में दोस्त चर्चा करते रहते थे। तो बिना देर किए आज ही देख डालिए ये बेहद शानदार वेबसीरीज।
फैमिली मैन
अभिनेता मनोज बाजपेयी की इस वेबसीरीज में 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे। जिसके लिए आपको कम से कम 10 घंटे चाहिए। इस एक्शन और थ्रिलर वेबसीरीज को देखने के बाद आपको यह एहसास नहीं होगा कि आपने अपना समय व्यर्थ किया है। इसमें मनोज बाजपेयी एक इंटेलिजेंस ऑफिसर के किरदार में हैं। जो अपने देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं। यह सीरीज आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
कोटा फैक्ट्री
इस वेबसीरीज में आप देखेंगे कि कैसे सभी छात्रा हमेशा एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे रहते हैं। इस दौरान उन पर पढ़ाई और भविष्य में कुछ कर दिखाने की प्रेशर रहता है। वहीं राजस्थान का कोटा शहर एक ऐसी फैक्ट्री है जो अपने हर स्टूडेंट को इंजीनियर बनने की तैयारी करवाता है। ताकि उनमें से कोई एक तो कम से कम उनके इंस्टीट्यूट का नाम रोशन कर सके। यह वेबसीरीज TVF पर उपलब्ध है।
द फॉरगॉटन आर्मी
बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार कबीर खान के निर्देशन में बनी इस वेबसीरीज में आजाद हिंद फौज की कहानी को दिखाया गया है। इसमें वह युद्ध दर्शकों को देखने को मिलेगा जब म्यांमार और सिंगापुर में मौजूद सेना ने दिल्ली चलो के नारे लगाने शुरू कर दिए थे। इसके बाद उन्हें ब्रिटीश राज से आजादी की लड़ाई करनी पड़ी थी। इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वेबसीरीज अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।
ब्रीद
इस वेबसीरीज में आर माधवन मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें वह अपने बेटे को बचाने के लिए अंगदाताओं का मर्डर करते हुए दिख रहे हैं। क्योंकि उनके बेटे को जल्द से जल्द हृदय प्रत्यारोपण की जरूरत है। वहीं अमित साध को इसमें पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखा जा रहा है। जो माधवन को पकड़ने के प्रयास में जुटे रहते हैं। यह वेबसीरीज आपको अमेजन प्राइम पर देखने को मिल जाएगी।
ट्रिपलिंग
इस सीरीज में चंचल, चितवन और चंदन एक ट्रिप पर निकलते हैं। इस दौरान इसके साथ ऐसी घटनाएं होती हैं जो हर पल आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट करेंगी। वैसे, तो ये तीनो भाई बहन हैं लेकिन ये साथ में इतनी मस्ती और धमाल करते हैं किसी दोस्त की कमी महसूस ही नहीं होती। इसी वेबसीरीज के 2016-2019 तक दो सीजन पेश किए जा चुके हैं। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। TVF पर उपलब्ध यह वेबसीरीज आपको एक अलग अनुभव करवाएगी।