नेटफ्लिक्स ने 300 रुपये तक सस्ते किए सब्सक्रिप्शन प्लान, अब 149 रुपये से शुरू
लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान सस्ते कर दिए हैं। कंपनी का मोबाइल-ओनली प्लान अब 149 रुपये प्रतिमाह की कीमत पर लिया जा सकेगा, जबकि पहले इसके लिए 199 रुपये देने होते थे। नेटफ्लिक्स इस बदलाव के साथ भारत में अपना सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने की कोशिश कर सकती है। हाल ही में अमेजन प्राइम के प्लान्स महंगे किए गए हैं, ऐसे में नेटफ्लिक्स को फायदा मिल सकता है।
300 रुपये तक सस्ते हुए प्लान
नेटफ्लिक्स के मोबाइल ओनली प्लान के लिए अब तक 199 रुपये देने होते थे, जिसमें केवल मोबाइल और टैबलेट स्क्रीन पर वीडियो स्ट्रीम किए जा सकते थे। वहीं, बेसिक प्लान की कीमत पहले 499 रुपये प्रतिमाह थी, जिसे अब 300 रुपये सस्ता कर 199 रुपये का कर दिया गया है। इस प्लान के साथ मोबाइल डिवाइसेज के अलावा कंप्यूटर और टीवी की बड़ी स्क्रीन पर भी स्ट्रीमिंग का विकल्प मिलता है। इन दोनों प्लान्स में 480p स्ट्रीमिंग क्वॉलिटी मिलती है।
स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान्स की नई कीमत
स्टैंडर्ड नेटफ्लिक्स प्लान के लिए अब तक 649 रुपये प्रतिमाह देने होते थे, जिसकी कीमत अब 499 रुपये कर दी गई है। वहीं कंपनी का सबसे महंगा प्लान, जो पहले 799 रुपये प्रतिमाह का था, उसके लिए अब सब्सक्राइबर्स को हर महीने केवल 649 रुपये देने होंगे। स्टैंडर्ड प्लान में 1080p क्वॉलिटी और प्रीमियम प्लान में 4K+HDR क्वॉलिटी में स्ट्रीमिंग का विकल्प मिल जाता है। सब्सक्राइबर्स मोबाइल, टैबलेट, कंप्यूटर और टीवी सभी पर कंटेंट देख सकते हैं।
अमेजन प्राइम की कीमत बढ़ने का फायदा मिलेगा
नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान ऐसे वक्त सस्ते किए हैं, जब अमेजन प्राइम के प्लान्स की कीमत बढ़ाई गई है। प्राइम वीडियो सेवा के लिए अब पहले से ज्यादा भुगतान करना होगा। भारत में पहले अमेजन प्राइम का एनुअल सब्सक्रिप्शन 999 रुपये में मिल जाता थे लेकिन अब इसके लिए 1,499 रुपये देने होंगे। नेटफ्लिक्स मौजूदा प्राइम सब्सक्राइबर्स को लुभाने की कोशिश इस बदलाव के साथ करेगी और वे कम कीमत पर नेटफ्लिक्स का कंटेंट देख सकेंगे।
नई वेबसाइट 'टुडुम' लाई नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स की ओर से टुडुम (Tudum) वेबसाइट भी लॉन्च की गई है, जिसपर इसके ट्रेंडिंग और ओरिजनल शोज से जुड़ी खबरें और दूसरी जानकारी दिखाई जाएगी। यहां पर यूजर्स एक्सक्लूसिव इंटरव्यूज और टॉप ट्रेंडिंग भी देख पाएंगे। इस वेबसाइट पर स्पॉटलाइट, न्यूज, कमिंग सून, ट्रेंडिंग, पॉप्युलर नाउ और ट्रेलर्स जैसी कई कैटेगरीज दी गई हैं। वेबसाइट ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स को उनके नेटफ्लिक्स अकाउंट की मदद से से लॉगिन करना होगा।
फ्री में गेमिंग फीचर भी दे रही है नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स की ओर से एंड्रॉयड ऐप में अब यूजर्स को गेमिंग का विकल्प भी दिया जा रहा है। दुनियाभर में एंड्रॉयड ऐप इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को यह विकल्प दिया जा रहा है और पांच नए गेम्स को ऐप का हिस्सा बनाया गया है। नेटफ्लिक्स एंड्रॉयड ऐप यूजर्स को स्ट्रेंजर थिंग्स: 1984 (बोनसXP), स्ट्रेंजर थिंग्स 3: द गेम (बोनसXP), शूटिंग हूप्स (फ्रॉस्टी पॉप), कार्ड ब्लास्ट (अम्यूजो एंड रोग गेम्स) और टीटर अप (फ्रॉस्टी पॉप) जैसे गेम्स मिल रहे हैं।