इस महीने के अंत तक आ सकता है वेब सीरीज 'इल्लीगल' का दूसरा सीजन
वूट सलेक्ट की लोकप्रिय कोर्ट रूम ड्रामा वेब सीरीज 'इल्लीगल' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और पिछले काफी समय से इसका दूसरा सीजन चर्चा में है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद जब 'इल्लीगल 2' पर काम शुरू हुआ, तभी से इसे लेकर दर्शकों में खासी उत्सुकता देखी जा रही है। इसका टीजर भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। अब खबर है कि 'इल्लीगल 2' जल्द ही दर्शकों के सामने आ सकती है।
नए सीजन में दो मुख्य किरदारों के बीच जंग नजर आएगी
'इल्लीगल सीजन 2' इस महीने के आखिर तक रिलीज हो सकता है। इसमें निहारिका सिंह (नेहा शर्मा) क्रिमिनल लॉयर हैं और उनकी अपने पूर्व बॉस जनार्दन जेटली (पीयूष मिश्रा) के साथ जंग चलती रहती है। इस सीजन में भी दोनों मुख्य किरदारों के बीच कोर्ट रूम के अंदर की लड़ाई के साथ बाहर भी लड़ाई नजर आएगी। दू0सरे सीजन का निर्देशन अश्विनी चौधरी ने किया है। तनुज विरवानी, पारुल गुलाटी और अचिंत कौर भी सीरीज में अहम किरदारों में दिखेंगे।
इस बार भी अन्याय के खिलाफ बेखौफ खड़ी होंगी नेहा
शो में वकील निहारिका सिंह के किरदार में वापसी कर रहीं नेहा ने कहा, "यह नए जमाने की महिला है, जो अन्याय के खिलाफ बेखौफ खड़ी होती है। निहारिका का किरदार करते समय मुझे हमेशा बड़ा गर्व सा महसूस होता है। वह आज की नारी की बिल्कुल सटीक परिभाषा है जो नाइंसाफी के सामने डटकर खड़ी होती है।" उन्होंने कहा, "मेरा किरदार किसी से डरता नहीं है। 'इल्लीगल 2' में मेरे किरदार के सामने कुछ नई चुनौतियां भी हैं।"
पीयूष मिश्रा ने कहा- नए सीजन के ट्विस्ट दर्शकों को प्रभावित करेंगे
पीयूष मिश्रा ने कहा, "पहले सीजन को मिले रिस्पॉन्स के बाद मुझे यकीन है कि दूसरे सीजन को भी दर्शक पसंद करेंगे। दूसरे सीजन के दिलचस्प ट्विस्ट दर्शकों को प्रभावित करेंगे और कहानी जिस तरह आगे बढ़ती है, वो उन्हें हैरान करेगी।" उन्होंने कहा, "बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूं। मेरे और नेहा शर्मा के किरदारों का संग्राम इस बार महासंग्राम में तब्दील होने वाला है। कानून, सत्ता और इंसाफ के इस खेल में अभी बहुत कुछ होना बाकी है।"
पिछले साल आया था 'इल्लीगल' का पहला सीजन
'इल्लीगल' का पहला सीजन 2020 में आया था। 10 एपिसोड के इस सीजन को काफी पसंद किया गया था। सीजन का निर्देशन साहिर रजा ने किया था। इसके जरिए नेहा शर्मा ने डिजिटल की दुनिया में कदम रखा था। पहले सीजन में नेहा ने अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी। उनकी एक्टिंग जबरदस्त थी और डायलॉग डिलिवरी भी काबिल-ए-तारीफ थी। दूसरी तरफ पीयूष मिश्रा ने भी जनार्दन जेटली के रूप में बहुत बढ़िया काम किया था।