Page Loader
'मिर्जापुर 2' के साथ जुड़े ये सितारे, 'गली बॉय' के इस अभिनेता ने भी की एंट्री

'मिर्जापुर 2' के साथ जुड़े ये सितारे, 'गली बॉय' के इस अभिनेता ने भी की एंट्री

Apr 24, 2020
05:00 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अली फजल और पंकज त्रिपाठी के अभिनय से सजी वेब सीरीज 'मिर्जापुर' को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था। 2018 में रिलीज हुई यह सीरीज अमेजॉन प्राइम पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाला सीरीज बन गई। इसके बाद से ही फैंस इसके दूसरे भाग को लेकर उत्सुकत हैं। वहीं हर दिन इससे जुड़ी कई खबरें मीडिया में आती रहती हैं। अब 'मिर्जापुर 2' से जुड़ी एक खास जानकारी मिली है। आइए जानें।

स्टार कास्ट

स्टार कास्ट में किया जा रहा है बदलाव

हाल ही में, नेटफ्लिक्स इंडिया को भी मेकर्स से सीरीज की रिलीज डेट का खुलासा करने का सुझाव देते हुए देखा गया था। इसके बाद यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में जैसे धावा बोल दिया हो। एक के बाद एक कई लोग 'मिर्जापुर 2' की आधिकारिक घोषणा पर जोर देने लगे। हालांकि, इसमें अभी काफी समय लग सकता है। वहीं दूसरी ओर अब खबर आई है कि 'मिर्जापुर 2' की स्टार कास्ट में थोड़ा बदलाव होने जा रहा है।

रिपोर्ट्स

ये अभिनेता बनने वाला है 'मिर्जापुर 2' का हिस्सा

कोईमुई की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता प्रियांशु पैन्युली इस वेब सीरीज का हिस्सा होने वाले हैं। उनके साथ इसमें 'गली बॉय' के अभिनेता विजय वर्मा को भी देखा जाने वाला है। इन खबरों की पुष्टि करने के लिए जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही समार्ट तरीके से इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मैं इस बारे में नहीं जानता। मुझे विजय के बारे में भी नहीं पता। मैं किसी और रिलीज के बारे में सोच रहा हूं।"

बयान

शानदार भूमिका में आएंगे नजर

प्रियांशु ने आगे कहा, 'मैं 'एक्सट्रेक्शन' की रिलीज का इंतजार कर रहा हूं। इसमें मेरा एक अलग ही किरदार देखने को मिलेगा। 'भावेश जोशी' के बाद मैं एक शानदार भूमिका में हूं। दूसरी किसी रिलीज में भी दर्शकों को मेरा अलग ही रूप नजर आएगा। देखते है यह कब रिलीज होगा। फिलहाल फैंस के लिए यह एक सरप्राइज है।' बता दें कि प्रियांशु को जल्द ही क्रिस हेम्सवर्थ की 'एक्सट्रेक्शन' में देखा जाने वाला है।

दिलचस्प

डबल रोल में नजर आएंगे 'गली बॉय' के अभिनेता

वहीं दूसरी ओर विजय वर्मा को भी अहम किरदार में देखा जाने वाला है। खबरे हैं कि विजय 'मिर्जापुर 2' में डबल रोल निभाते हुए दिखाई देंगे। जो काफी दिलचस्प होने वाला है। फिल्म 'गली बॉय' में मेकर्स उनके अभिनय से काफी प्रभावित हुए थे। इसके बाद ही उन्होंने इस वेब सीरीज में विजय को कास्ट करने का फैसला लिया। 'मिर्जापुर 2' के मेकर्स को इस बात पर पूरा यकीन है कि विजय अपने किरदार में बिल्कुल फिट बैठेंगे।

टीजर

रिलीज हो चुकी है 'मिर्जापुर 2' का टीजर

16 नवंबर, 2018 को रिलीज हुई 'मिर्जापुर' का एक साल पूरे होने के मौके पर इसके दूसरे सीजन का टीजर जारी किया गया था। जिसे पंकज त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया था। इसके बाद से ही दूसरे सीजन को लेकर फैंस में उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है। पिछले सीजन में पंकज के अलावा विक्रांत मेसी, अली फजल, दिव्येन्दु शर्मा, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और श्रिया पिलगांवकर जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

पंकज त्रिपाठी ने शेयर किया टीजर