अमेजन प्राइम के प्लान 13 दिसंबर से होने वाले हैं महंगे, 500 रुपये तक बढ़ेगी कीमत
अगर आप अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो ज्यादा देर नहीं करनी चाहिए। पुरानी कीमत पर मेंबरशिप लेने के लिए आपके पास केवल 13 दिसंबर तक का वक्त है और इसके बाद प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान महंगे हो जाएंगे। यह बदलाव मौजूदा एनुअल, मंथली और क्वार्टरली प्लान्स की कीमतों में किया जाएगा। अमेजन ने अपने सपोर्ट पेज पर प्लान्स की नई कीमत बताई है, जो इसी महीने से लागू हो जाएगी।
500 रुपये तक महंगा हो जाएगा एनुअल प्लान
नई कीमत सामने आई है कि अमेजन प्राइम की एक साल की मेंबरशिप के लिए ग्राहकों को 500 रुपये ज्यादा देने होंगे। यानी कि जो प्लान अभी 999 रुपये का है, 13 दिसंबर के बाद इसकी कीमत 1,499 रुपये हो जाएगी। इसी तरह तीन महीने वाले प्लान की कीमत अभी 329 रुपये है, जो 13 दिसंबर के बाद बढ़कर 459 रुपये हो जाएगी। 129 रुपये वाले मासिक प्लान के लिए अब ग्राहकों को 179 रुपये देने होंगे।
मौजूदा प्राइम मेंबर्स पर नहीं पड़ेगा असर
अमेजन प्राइम ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, 'मौजूदा प्राइम मेंबर्स को उनकी मेंबरशिप मौजूदा कीमत पर ही मिलती रहेगी। हालांकि, प्लान्स की कीमतों में बदलाव होने के बाद मेंबरशिप रिन्यू करने के लिए उन्हें नई कीमत देनी होगी।' यानी कि अगर आपके पास पहले से प्राइम मेंबरशिप है तो इसका फायदा मिलता रहेगा। एक बार प्राइम मेंबरशिप खत्म होने के बाद नए प्लान्स के साथ सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
सस्ते होंगे यूथ मेंबरशिप प्लान्स
यूथ मेंबरशिप प्लान्स के लिए अब कम कीमत देनी होगी। इन प्लान्स का फायदा 18 साल से 24 साल के बीच उम्र वाले यूजर्स को मिलता है। यूथ मेंबरशिप वाले एनुअल प्लान के लिए ग्राहकों को 749 रुपये के बजाय 499 रुपये देने होंगे। इसी तरह मासिक प्लान के लिए इन यूजर्स को 89 रुपये के बजाय 64 रुपये और तीन महीने के प्लान के लिए 299 रुपये के बजाय 164 रुपये देने होंगे।
अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन में कई फायदे
प्राइम सेवा का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज, फिल्में और शोज देखने का विकल्प मिलता है। इसके अलावा मेंबर्स अमेजन म्यूजिक सेवा के साथ ऐड-फ्री म्यूजिक भी सुन सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया है कि प्राइम मेंबर्स फ्री इन-गेम कंटेंट क्लेम कर सकते हैं और कुछ मोबाइल गेम्स में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। प्राइम वीडियो मेंबर्स को ढेरों ईबुक्स और कॉमिक्स का ऐक्सेस भी अमेजन किंडल के साथ मिल जाता है।
स्ट्रीमिंग स्पेस में अमेजन का बड़ा शेयर
साल 2020 में आई कोरोना वायरस महामारी के बाद से वीडियो कंटेंट स्ट्रीम करने वालों की संख्या बढ़ी है। भारत में नेटफ्लिक्स जैसी सेवाओं की तुलना में अमेजन प्राइम सस्ता है, जिसका फायदा इसे मिल रहा है। अमेजन इसी साल नया फ्री वीडियो प्लेटफॉर्म मिनी TV (miniTV) भी लेकर आई है। प्राइम मेंबरशिप में वीडियो कंटेंट के अलावा मिलने वाले ढेरों फायदे भी यूजर्स को लुभाते हैं और दूसरी स्ट्रीमिंग सेवाओं के मुकाबले यह बेहतर है।