
नेटफ्लिक्स एंड्रॉयड ऐप में आए दो नए फीचर्स, प्ले समथिंग और फास्ट लाफ्स ऐसे करेंगे काम
क्या है खबर?
नेटफ्लिक्स अपनी एंड्रॉयड ऐप के लिए नया अपडेट लेकर आई है, जिसके बाद दो फीचर्स- प्ले समथिंग और फास्ट लाफ्स को इसका हिस्सा बनाया जाएगा।
प्ले समथिंग फीचर के साथ यूजर्स को रैंडमाइज्ड शफल प्ले का विकल्प मिलता है वहीं दूसरा फास्ट लाफ्स फीचर शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिक-टॉक से प्रेरित है।
पहले फीचर के साथ यूजर्स नेटफ्लिक्स ऐप में देखने के लिए रैंडम कंटेंट चुन सकेंगे।
फास्ट लाफ्स फीचर नेटफ्लिक्स शोज से जुड़े शॉर्ट वर्टिकल वीडियोज दिखाएगा।
फीचर्स
लंबे वक्त से चल रही थी टेस्टिंग
प्ले समथिंग फीचर को सबसे पहले अप्रैल, 2021 में देखा गया था और इसे नेटफ्लिक्स TV ऐप का हिस्सा बनाया गया था।
वहीं, फास्ट लाफ्स फीचर सबसे पहले मार्च महीने में iOS ऐप में देखने को मिला था।
प्ले समथिंग फीचर को अभी केवल एंड्रॉयड ऐप का हिस्सा बनाया गया है और आने वाले दिनों में इसे आईफोन यूजर्स के लिए भी टेस्ट किया जा सकता है।
यानी कि इसके लिए iOS यूजर्स को कुछ दिन इंतजार करना होगा।
प्ले समथिंग
ऐसे काम करेगा प्ले समथिंग फीचर
नया प्ले समथिंग फीचर यूजर के प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए उसकी पसंद के हिसाब से शो या फिल्मों के सुझाव देता है।
अगर यूजर को ऐप की ओर से दिया गया सुझाव पसंद नहीं आता, तो वह 'प्ले समथिंग एल्स' बटन इस्तेमाल कर सकता है।
नेटफ्लिक्स, प्रोडक्ट इनोवेशन डायरेक्टर कैमरॉन जॉनसन ने बताया कि प्ले समथिंग फीचर 75 से ज्यादा शो प्ले कर सकता है और यूजर्स की ओर से इस फीचर को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
फायदा
आसान हो जाएगा नया शो खोजना
नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर कई भाषाओं में ढेर सारे शो और फिल्में उपलब्ध हैं और कई बार यूजर्स के लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि उन्हें क्या देखना चाहिए।
फीचर नए सुझाव देने के लिए उन शोज और फिल्मों को आधार बनाएगा, जो यूजर पहले देख चुका है।
यह फीचर उन शोज या मूवीज के सुझाव नहीं देता, जो यूजर पहले ही देख चुका है और उसे अपनी पसंद से जुड़ा नया कंटेंट देखने को मिलता है।
फास्ट लाफ्स
ऐसे काम करेगा फास्ट लाफ्स फीचर
नया फास्ट लाफ्स फीचर कॉमेडी मूवीज, शोज और स्टैंड-अप स्पेशल्स से शॉर्ट क्लिप्स चुनकर यूजर्स को दिखाएगा।
ये वीडियोज वर्टिकल फॉरमेट में दिखेंगे और इन शॉर्ट वीडियोज के साथ कई विकल्प यूजर्स को दिए गए हैं।
ऐप में इसके लिए डेडिकेटेड सेक्शन दिया गया है, जो पहली नजर में टिक-टॉक UI से प्रेरित लगता है।
इनपर 'LOL' रिऐक्ट करने के अलावा कंटेंट को 'माय लिस्ट' में ऐड करने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करने जैसे ऑप्शंस मिलते हैं।
गेमिंग
एंड्रॉयड ऐप में नया गेमिंग का विकल्प
कंपनी ने हाल ही में अपने गेमिंग वेंचर से जुड़ी जानकारी दी थी और अब इससे जुड़े बदलाव ऐप में दिख रहे हैं।
नेटफ्लिक्स ने अपनी एंड्रॉयड ऐप में गेमिंग से जुड़े फीचर्स की आधिकारिक रूप से टेस्टिंग शुरू कर दी है।
जिन यूजर्स के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन और नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन है, वे नेटफ्लिक्स ऐप में जाकर गेम्स खेल पाएंगे।
ऐप में सबसे पहले दिए गए गेम्स नेटफ्लिक्स ओरिजनल सीरीज: स्ट्रेंजर थिंग्स पर आधारित हैं।