स्पॉटिफाइ ने लॉन्च किया रियल-टाइम लिरिक्स फीचर, मोबाइल और PC में ऐसे करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
जाने कितनी बार आपको कोई गाना अच्छा लगता है लेकिन उसके लिरिक्स समझ नहीं आते। आपकी यह परेशानी दूर करने के लिए स्पॉटिफाइ नया रियल-टाइम लिरिक्स फीचर लेकर आई है।
यह फीचर पहले चुनिंदा देशों में मिल रहा था और अब सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है।
नए फीचर के साथ यूजर्स को Musixmatch प्लेटफॉर्म की ओर से गानों के लिरिक्स दिखाए जाएंगे, जिसपर 80 लाख से ज्यादा गानों के लिरिक्स मौजूद हैं।
फीचर
सभी प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा नया फीचर
कंपनी ने बताया है कि रियल-टाइम लिरिक्स फीचर रोलआउट होने के बाद वर्चुअली सभी प्लेटफॉर्म्स पर ऐक्सेस किया जा सकेगा।
इन प्लेटफॉर्म्स में एंड्रॉयड, iOS, कंप्यूटर्स, गेमिंग कंसोल्स और स्मार्ट TVs शामिल हैं।
यूजर्स चाहें तो ऐप में दिखने वाले गानों के लिरिक्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर भी कर सकेंगे।
कंपनी का कहना है कि इसकी म्यूजिक लाइब्रेरी में मौजूद ज्यादातर गानों को नए फीचर का सपोर्ट मिल जाएगा।
तरीका
मोबाइल ऐप में ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे फीचर
अपनी पसंद का गाना प्ले करें और स्क्रीन पर दिखने वाला 'नाउ प्लेइंग व्यू' विकल्प चुनें।
इसके बाद गाना सुनते वक्त आपको स्क्रीन के सबसे नीचे से स्वाइप अप करना होगा और गाने के लिरिक्स रियल-टाइम में दिखने लगेंगे।
लिरिक्स स्क्रीन पर सबसे नीचे दिए गए 'शेयर' बटन पर टैप कर ये लिरिक्स शेयर किए जा सकेंगे।
शेयर करने से पहले यूजर्स लिरिक्स का वह हिस्सा चुन पाएंगे, जो दूसरे प्लेटफॉर्म पर पोस्ट या सेंड करना है।
PC
कंप्यूटर और टीवी ऐप में ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आप स्पॉटिफाइ डेस्कटॉप ऐप अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल कर रहे हैं, तो 'नाउ प्लेइंग' बार में दिख रहे माइक्रोफोन आइकन पर टैप करें।
अब गानों के लिरिक्स का स्क्रॉल-इन ट्रैक प्ले होने के साथ ही रियल-टाइम में दिखने लगेगा।
इसी तरह स्पॉटिफाइ TV ऐप में 'नाउ प्लेइंग व्यू' विकल्प चुनने के बाद आपको दाईं ओर दिख रहे 'लिरिक्स बटन' पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद गाने के लिरिक्स आपको टीवी स्क्रीन पर दिखने लगेंगे।
फायदा
प्रीमियम और फ्री दोनों यूजर्स के लिए अपडेट
अच्छी बात यह है कि रियल-टाइम लिरिक्स फीचर का फायदा उन्हें भी मिलेगा, जिनके पास स्पॉटिफाइ प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं है।
यानी कि नए फीचर का फायदा प्रीमियम और फ्री दोनों तरह के यूजर्स को दिया जाएगा।
यह फीचर उन लोगों के लिए काम का है, जो गाना सीख रहे हैं और जिन्हें लिरिक्स याद नहीं हैं।
इस तरह म्यूजिक सुनते वक्त लिरिक्स की मदद से गाने के बोल साथ-साथ गुनगुनाए जा सकते हैं।
प्रीमियम
यह है प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने का फायदा
प्रीमियम प्लान्स का सब्सक्रिप्शन लेने वाले स्पॉटिफाइ यूजर्स को म्यूजिक के दौरान कोई ऑडियो ऐड नहीं सुनाए जाते और ऐड-फ्री एक्सपीरियंस मिलता है।
इसके अलावा प्रीमियम यूजर्स गाने और प्लेलिस्ट्स ऑफलाइन डाउनलोड कर बिना इंटरनेट के भी सुन सकते हैं।
प्रीमियम सपोर्ट के साथ यूजर्स ग्रुप लिसनिंग सेशंस शुरू कर सकते हैं और उन्हें मल्टिपल डिवाइस सपोर्ट भी मिल जाता है।
कंपनी प्री-डिजाइन्ड प्लेलिस्ट और कई एक्सट्रा फीचर्स भी प्रीमियम यूजर्स को देती है।