एलन मस्क ने ट्विटर, AI से लेकर ChatGPT और ब्लू टिक पर कही ये बात
एलन मस्क ने एक इंटरव्यू में ट्विटर की स्थिति, उससे जुड़ी मुश्किलों के बारे में बात की। इससे पहले भी कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि एलन मस्क ने बताया कि ट्विटर खरीदने के बाद वो कई स्तर पर काफी संघर्ष कर रहे हैं। अब मस्क ने लेटेस्ट इंटरव्यू में ट्विटर के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डीप फेक, ब्लू टिक सहित बीबीसी के अकाउंट पर गवर्नमेंट फंडेड लेबल लगाए जाने सहित अन्य मुद्दों पर बात की।
ट्विटर खरीदने के बाद बढ़ा है तनाव - एलन मस्क
एलन मस्क ने BBC को दिए एक इंटरव्यू में एलन मस्क से जब पूछा गया कि ट्विटर में उनका समय कैसा बीत रहा है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये उबाऊ तो नहीं है, लेकिन बहुत सारे उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि ट्विटर खरीदने के बाद उनका तनाव बढ़ा है। उन्होंने कहा, "हमने कई गलतियां भी की, लेकिन अंत भला तो सब भला। मुझे लगता है कि हम बिल्कुल सही दिशा में जा रहे हैं।"
8,000 से घटाकर मस्क ने 1,500 कर दी ट्विटर कर्मचारियों की संख्या
एलन मस्क ने लोगों को नौकरी से निकाले जाने के सवाल के जवाब में कहा कि जब उन्होंने कंपनी खरीदी थी उस वक्त उसमें 8,000 से कम लोग काम कर रहे थे, लेकिन अब ट्विटर में केवल 1,500 लोग हैं। एलन मस्क पर यह भी आरोप लगे हैं कि बड़े पैमाने पर छंटनी से कर्मचारियों की संख्या कम हो गई जिसके चलते ट्विटर कंटेंट मॉनिटर करने में विफल है और यहां फेक न्यूज और नफरती कंटेंट बढ़ रहे हैं।
ट्विटर नहीं बेचेंग मस्क
बीते कुछ दिनों में कई मीडिया रिपोर्ट्स में ट्विटर को बेचे जाने की बात भी सामने आई है। इस पर भी मस्क ने साफ कर दिया कि उन्होंने जितने में ट्विटर को खरीदा था उतनी रकम भी कोई दे दे तब भी वो ट्विटर को नहीं बेचेंगे। आज ही एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि ट्विटर अब स्वतंत्र कंपनी नहीं रह गई है। ट्विटर का विलय X कॉर्प कंपनी में हो गया है।
न्यूज लोगों को तय करना चाहिए न कि मीडिया को - मस्क
ट्विटर ने हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स का ब्लू टिक हटा दिया। इसके जवाब में मस्क ने कहा कि वो पैसे देकर ब्लू टिक ले सकते हैं क्योंकि हम सभी को एक समान रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि ट्विटर "कुछ पत्रकारों को बड़ा बता कर पेश करे" जो ये तय करें कि न्यूज क्या है। छोटी या बड़ी न्यूज का चुनाव लोगों को करना चाहिए न कि मीडिया को।
अगले सप्ताह तक हट जाएगा ब्लू टिक
न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी कहा था कि उसने सैद्धांतिक तौर पर फैसला किया है कि वो पैसे देकर ब्लू टिक नहीं खरीदेगा। मस्क ने कहा कि जिन्होंने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदा है, उनके प्रोफाइल से अगले सप्ताह तक ब्लू टिक हट जाएगा।
ChatGPT ने दिया सिंपल इंटरफेस
एलन मस्क कुछ समय पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विकास को कुछ समय तक रोके जाने से जुड़े लेटर पर हस्ताक्षर किया है। इंटरव्यू में उन्होंने AI से लैस चैटबॉट ChatGPT की तारीफ की और कहा कि AI पर काम तो लंबे वक्त से हो रहा है, लेकिन इसके लिए जिस 'सिंपल इंटरफेस' की जरूरत थी जो ChatGPT दे पाया है। हालांकि, मस्क AI को मानवता के लिए खतरा बताते हुए इसके लिए नियामक बनाने की बात कहते रहे हैं।
BBC स्टेट फंडेडे टैग पर ये बोले मस्क
हाल ही में ट्विटर ने BBC के अकाउंट को सरकार पोषित संस्थान का टैग लगाया था। इस पर BBC ने एतराज जताया था। मस्क ने कहा कि BBC को स्टेट फंडेड मीडिया का टैग पसंद नहीं आया तो टैग अपडेट किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि इस टैग को बदल कर "मुझे लगता है कि पब्लिक फंडेड कहना सही होगा। उन्होंने इसकी पुष्टि की कि अमेरिका के NPR रेडियो के लेबल को बदल कर "पब्लिक फंडेड" किया जाएगा।
टिक-टॉक बैन पर मस्क की राय
अमेरिका में हाल ही में टिक-टॉक को बैन किए जाने पर मस्क ने कहा कि टिकटॉक सबसे अधिक डाउनलोड किया गया ऐप है, लेकिन उन्होंने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा, "मैं चीजों को बैन करने के पक्ष में नहीं हूं। टिक-टॉक के मामले को देखें तो इससे ट्विटर का फायदा होगा क्योंकि अब अधिक लोग ट्विटर पर वक्त बिताएंगे। लेकिन इसके बाद भी मैं बैन करने का समर्थन नहीं करता।"
डीप फेक जैसी तकनीक से बढ़ रही हैं भ्रामक खबरें
एलन मस्क ने डीप फेक के बारे में कहा कि समय के साथ फर्जी और भ्रामक खबरें इस तरह से पेश की जा रही हैं कि सच और झूठ का पता लगाना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने कहा, "नई तकनीक आ रही है और अब ये जानना मुश्किल है कि क्या सही है।" उन्होंने कहा, "ट्विटर में हम इसे लेकर सतर्क रहना चाहते हैं और कोशिश करेंगे कि इस मुश्किल से निपटने सकें।"