ट्विटर में फिर हुई कर्मचारियों की छंटनी, एलन मस्क ने इस बार इन लोगों को निकाला
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी की है। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते कंपनी ने सेल्स और इंजीनियरिंग विभागों के कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। मस्क द्वारा कंपनी में और अधिक छंटनी नहीं करने के वादे के बाद से यह छंटनी का तीसरा दौर था। इससे पहले मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के बाद अधिकांश कर्मचारियों ने या तो इस्तीफा दे दिया है, या उन्हें निकाल दिया गया है।
मेटा में भी हो सकती है कर्मचारियों की छंटनी
मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा में भी एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग छंटनी की योजना को लेकर वित्तीय विशेषज्ञों, वकीलों और कंपनी के अन्य शीर्ष अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। कंपनी ने इस साल अभी तक कंपनी के कई विभागों का बजट भी नहीं जारी किया है। बता दें, पिछले साल मेटा ने 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी