माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग चैटबॉट पर चैट की सीमा को फिर बढ़ाया
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग चैटबॉट पर दैनिक चैट सीमा को बढ़ाकर 120 कर दिया है। शुरुआती दौर में यूजर्स चैटबॉट पर प्रतिदिन केवल 50 चैट कर सकते थे, जिसे बाद में कंपनी ने बढ़ाकर 60 और फिर 100 तक कर दिया था। कंपनी ने सेशन चैट सीमा को भी बढ़ाकर अब 120 कर दिया है। शुरुआती दौर में सेशन चैट लिमिट 5 पर सेट की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 6 कर दिया गया था।
बिग चैटबॉट पर यूजर्स को जल्द मिलेगा और बेहतर सर्च रिजल्ट
माइक्रोसॉफ्ट बिंग चैटबॉट यूजर्स के लिए एक नए 'चैट टोन' फीचर पर काम कर रही है, जिसके आने के बाद यूजर्स को और बेहतर सर्च रिजल्ट प्राप्त होगा। फीचर के तहत यूजर्स को तीन विकल्प मिलेगा, जिसमें पहला विकल्प चुनने पर चैटबॉट छोटा और सटीक उत्तर देगा, दूसरा विकल्प चुनने पर केंद्रित उत्तर मिलेगा और तीसरा विकल्प चुनने पर चैटबॉट क्रिएटिविटी पर ध्यान देगा। कंपनी ने पिछले महीने बिंग सर्च इंजन को AI-चैटबॉट ChatGPT एकीकरण के साथ लांच किया था।