
आईफोन 15 प्रो में नहीं होगा सॉलिड-स्टेट वॉल्यूम बटन, दिख सकते हैं ये बड़े बदलाव
क्या है खबर?
ऐपल के आईफोन के आगामी मॉडल लॉन्चिंग से पहले ही काफी ज्यादा चर्चा में बने रहते हैं। उनके लुक, डिजाइन और फीचर्स से जुड़े लीक आते रहते हैं। फिलहाल आईफोन 15 सीरीज को लेकर चर्चा तेज है।
इससे जुड़ी एक जानकारी सामने आई है कि आईफोन 15 प्रो में सॉलिड-स्टेट बटन नहीं होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने आईफोन 15 में वॉल्यूम बटन को बदलने की योजना रद्द कर दी है।
जेफ
आईफोन 15 में भी दिया जाएगा क्लासिक वॉल्यूम बटन
9टू5 मैक की रिपोर्ट के मुताबिक, हाईटोंग टेक के विश्लेषक जेफ पु ने मंगलवार को कहा कि आईफोन 15 प्रो में सॉलिड स्टेट बटन नहीं होंगे।
जेफ के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने ऐपल के सप्लायर से जुड़े सूत्र से सुना है कि आईफोन 15 प्रो में क्लासिक वॉल्यूम बटन ही होगा क्योंकि सॉलिड-स्टेट वॉल्यूम बटन का डिजाइन कठिन है।
जेफ के मुताबिक, नए बटन के लिए आईफोन के अंदर 3 नए हैप्टिक्स इंजन की जरूरत होगी।
विश्लेषक
आईफोन 7 के होम बटन के समान है सॉलिड-स्टेट बटन
विश्वसनीय विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने भी जेफ पु की रिपोर्ट की पुष्टि की है कि ऐपल आईफोन 15 प्रो के साथ नए सॉलिड-स्टेट बटन की बजाय क्लासिक वॉल्यूम बटन देगी।
सॉलिड-स्टेट बटन आईफोन 7 में दिए गए होम बटन के समान है।
विश्लेषक ने बताया कि आईफोन 15 प्रो अभी भी इंजीनियर वैलिडेशन टेस्ट (EVT) चरण में है। इसका मतलब है कि ऐपल के पास अभी भी अंतिम डिजाइन को बदलने का समय है।
वॉल्यूम
सॉलिड स्टेट बटन को लेकर पॉजिटिव था लोगों का रिस्पॉस
सॉलिड-स्टेट वॉल्यूम बटन के लिए जरूरी पुर्जों को बनाने में ऐपल को काफी समय लगेगा। इस वजह से सॉलिड-स्टेट वॉल्यूम बटन को 2024 में आने वाले आईफोन 16 सीरीज में दिया जा सकता है।
हालांकि, आईफोन 15 सीरीज में सॉलिड-स्टेट वॉल्यूम बटन दिए जाने से जुड़ी खबरें आने के बाद इसको लेकर लोगों का रवैया पॉजिटिव था। अब यदि ऐपल इस फैसले से पीछे हटती है तो लोगों को निराशा हो सकती है।
लीक
म्यूट बटन में दी जा सकती है नई डिजाइन और फीचर
आईफोन 15 से जुड़े लीक के मुताबिक, इसके म्यूट बटन को भी नए डिजाइन और फीचर के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, अभी इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि ऐपल म्यूट बटन से जुड़े फैसले को भी बदलेगी या नहीं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल क्लासिक म्यूट बटन की जगह प्रेस करके म्यूट करने वाला बटन दे सकती है। ये बटन कैपेसिटिव भी होगा।
जानकारी
सिंगल वॉल्यूम बटन दे सकती है ऐपल
9टू5 मैक ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि आईफोन 15 प्रो में वॉल्यूम कम और ज्यादा करने के लिए अलग-अलग बटन देने की जगह आम फोन की तरह ऐपल भी एक नई सिंगल बटन देगी।
बदलाव
आईफोन 15 सीरीज में दिख सकते हैं ये बड़े बदलाव
आगामी आईफोन 15 सीरीज के सबसे अधिक ध्यान देने वाले बदलाव की बात करें तो वो इसका USB-C चार्जिंग पोर्ट है। इसके अलावा नया आईफोन थोड़ा घुमावदार किनारों वाले एक नए डिजाइन के साथ आएगा। इसके कैमरे में बड़ा बदलाव होगा और डिस्प्ले बेजल पतला होगा।
आईफोन 15 में भी आईफोन 14 सीरीज की तरह ही 4 मॉडल होंगे। हालांकि, आईफोन 15 और 15 प्लस में नॉच हटाकर डायनेमिक आइलैंड दिया जा सकता है।