भारतीय मूल के राहुल रॉय चौधरी बने ग्रामरली के CEO, जानिए उन्होंने कहां से की पढ़ाई
भारतीय मूल के राहुल रॉय चौधरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ऑनलाइन टेक्स्ट एडिटिंग प्लेटफॉर्म ग्रामरली का अगला CEO नियुक्त किया गया है। राहुल वर्तमान में ग्रामरली के प्रोडक्ट के वैश्विक प्रमुख हैं और मई में कंपनी के वर्तमान CEO ब्रैड हूवर का स्थान लेंगे। हूबर ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, '12 साल तक ग्रामरली को संभालने के बाद अब मैं कंपनी के ग्लोबल हेड ऑफ प्रोडक्ट राहुल रॉय चौधरी को जिम्मेदारी सौंप रहा हूं।'
राहुल रॉय चौधरी ने कहां से की पढ़ाई?
राहुल ने न्यूयॉर्क के हैमिल्टन कॉलेज से गणित से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स किया। ग्रामरली में शामिल होने से पहले उन्होंने गूगल में 14 वर्षों तक काम किया, जहां उन्होंने प्रोडक्ट मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष सहित कई पदों को संभाला। 2007 और 2009 के बीच बेंगलुरु में उन्होंने गूगल के कार्यालय में प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में 2 साल बिताए, जिसके बाद वह कैलिफोर्निया चले गए।