इंस्टाग्राम रील्स पर बढ़ी टाइम लिमिट, अब बनाएं 60 सेकेंड्स तक के वीडियोज
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पिछले साल यूजर्स को मिला शॉर्ट वीडियो फीचर रील्स खूब पसंद किया जा रहा है। इंस्टाग्राम रील्स सेक्शन में यूजर्स को 30 सेकेंड तक ड्यूरेशन वाले वीडियोज रिकॉर्ड और शेयर करने का विकल्प मिलता था लेकिन अब इसकी टाइम लिमिट बढ़ा दी गई है। कंपनी ने बताया है कि अब यूजर्स 60 सेकेंड्स तक के रील्स वीडियो रिकॉर्ड और शेयर कर पाएंगे। ऐप के लेटेस्ट वर्जन में सभी यूजर्स को नया विकल्प मिल रहा है।
लंबे वीडियोज देखना चाहते हैं यूजर्स
इंस्टाग्राम रील्स फीचर टिक-टॉक ऐप से प्रेरित है और टिक-टॉक ने हाल ही में तीन मिनट तक लंबे वीडियोज शेयर करने का विकल्प दिया है। नए ट्रेंड को देखते हुए इंस्टाग्राम ने भी रील्स वीडियोज की ड्यूरेशन बढ़ा दी है। पहले यूजर्स को 15 सेकेंड और 30 सेकेंड वीडियो लेंथ के दो ऑप्शन मिलते थे और अब तीसरा विकल्प 60 सेकेंड का दिया गया है। दरअसल, ढेरों यूजर्स 30 सेकेंड से लंबे वीडियोज देखना और शेयर करना चाहते हैं।
इसलिए हिट रहा इंस्टाग्राम रील्स फीचर
शॉर्ट वीडियोज का ट्रेंड देखते हुए टिक-टॉक की तर्ज पर दूसरे प्लेटफॉर्म्स जैसे- इंस्टाग्राम और यूट्यूब ने यूजर्स को ऐसे वीडियोज शेयर करने का विकल्प दिया। इंस्टाग्राम ने रील्स फीचर की टेस्टिंग भारत से शुरू की, जहां करोड़ों यूजर्स वाली चाइनीज ऐप टिक-टॉक को पिछले साल बैन कर दिया गया। टिक-टॉक पर लगे बैन के चलते यूजर्स ने फौरन इंस्टाग्राम के नए फीचर को अपना लिया और बाद में इसे सभी के लिए रोलआउट कर दिया गया।
फेसबुक पर भी दिखते हैं रील्स वीडियो
आप जानते होंगे कि इंस्टाग्राम भी फेसबुक फैमिली की ऐप्स (फेसबुक, मेसेंजर, व्हाट्सऐप) का हिस्सा है। यूजर्स को रील्स वीडियो एकसाथ इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर शेयर करने का विकल्प मिलता है। खास बात यह है कि ऐसा करने के लिए यूजर का फेसबुक अकाउंट होना जरूरी नहीं है और फेसबुक पर रील्स उसके इंस्टाग्राम हैंडल के साथ दिखाई जाती हैं। इसके अलावा अलग से फेसबुक पर भी रील्स वीडियो रिकॉर्ड और शेयर किए जा सकते हैं।
कम उम्र के यूजर्स को मिलेगी सुरक्षा
इंस्टाग्राम ने घोषणा की है कि 16 साल के कम उम्र के यूजर्स का सोशल मीडिया अनुभव सुरक्षित रखने के लिए बाय-डिफॉल्ट उनके अकाउंट्स प्राइवेट रखे जाएंगे। यानी कि अगर 16 साल से कम का कोई यूजर इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाता है तो वह प्राइवेट प्रोफाइल होगा। इस तरह युवा यूजर्स को दूसरों की नजरों में आने और निशाना बनने से बचाया जा सकेगा। फेसबुक ने युवा यूजर्स को टारगेटेड ऐड्स ना दिखाने की घोषणा भी की है।
रील्स की मदद से कमाई का विकल्प
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि फोटो शेयरिंग कंपनी एक 'बोनसेज' फीचर पर भी काम कर रही है। यह फीचर क्रिएटर्स को रील्स वीडियोज की मदद से कमाई का विकल्प दे सकता है। ऐप रिसर्चर और डिवेलपर अलेसांद्रो पालुजी ने बताया है कि 'बोनसेज' फीचर सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा। लीक्ड स्क्रीनशॉट से पता चला है कि कुछ चुनिंदा लोकप्रिय इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को नई रील्स अपलोड करने पर भुगतान किया जाएगा।