ट्विटर ब्लू के प्रमुख एस्थर क्रॉफर्ड को एलन मस्क ने नौकरी से निकाला
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की है। इस बार की छंटनी में मस्क ने ट्विटर ब्लू के प्रमुख एस्थर क्रॉफर्ड को भी नौकरी से बाहर निकाल दिया है। क्रॉफर्ड ने ट्विटर के ब्लू सब्सक्रिप्शन, पेमेंट्स प्लेटफॉर्म समेत कई अन्य जरूरी प्रोडक्ट्स का नेतृत्व किया है। द वर्ज के अनुसार, पिछले सप्ताह के अंत तक मस्क ने प्रोडक्ट टीम के ज्यादातर हिस्से को बंद कर दिया है।
लगभग 200 लोगों की हुई छंटनी
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, एलन मस्क ने ट्विटर के लगभग 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इस छंटनी ने प्रोडक्ट मैनेजरों, डाटा वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को प्रभावित किया है। एलन मस्क ने मोनेटाइजेशन टीम में भी छंटनी की है, जिससे इस टीम में कुल कर्मचारियों की संख्या 30 से घटकर अब 8 रह गई है। इस दौर की छंटनी से अनुमान लगाया जा रहा कि मस्क कंपनी में एक नया शासन स्थापित करने वाले हैं।