गूगल ने स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के लिए शुरू किए आवेदन
टेक दिग्गज गूगल ने सोमवार को भारत में अपने गूगल फॉर स्टार्टअप एक्सेलेरेटर (GFSA) प्रोग्राम के सातवें बैच के लिए आवेदन आमंत्रित करने की घोषणा की। इस प्रोग्राम का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) की क्षमता का लाभ उठाने के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा देना है। यह एक तीन महीने का इक्विटी-फ्री एक्सीलरेटर प्रोग्राम है और इसने भारत में अब तक 130 से अधिक स्टार्टअप्स की विकास यात्रा को गति देने में मदद की है।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
भारत में स्थित स्टार्टअप और AI, ML का उपयोग करने या उपयोग करने की योजना बनाने वाले और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले इस एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित स्टार्टअप्स को AI, ML , क्लाउड, UX, एंड्रॉयड, वेब, प्रोडक्ट रणनीति और विकास के लिए सलाह और समर्थन प्राप्त होगा। इच्छुक आवेदक 23 अप्रैल तक गूगल फॉर स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।