ट्विटर ने नहीं दिया स्लैक का बिल, एक्सेस बंद होने से कर्मचारियों को मुश्किल- रिपोर्ट
एलन मस्क की ट्विटर कंपनी खर्चों में कटौती और राजस्व बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके खोज रही है। कंपनी ने दुनियाभर के अपने आधे से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है। कई जगहों पर ट्विटर ने अपने ऑफिस भी खाली कर दिए हैं और कुछ सामानों को बेच दिया है। अब पता लगा है कि कंपनी अब पैसे बचाने के लिए सब्सक्रिप्शन आधारित सॉफ्टवेयर के खर्चों में कटौती पर भी विचार कर रही है।
स्लैक बंद होने से ट्विटर कर्मचारी नहीं कर पा रहे हैं चैट
प्लेटफॉर्मर की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर कॉर्पोरेट कंपनियों में इंटरनल कम्युनिकेशन के लिए डिजाइन किए गए स्लैक का इस्तेमाल बंद करने जा रही है। इससे पहले ट्विटर ने जीरा नाम के एक अन्य प्रोग्रेस ट्रैकर टूल को कई कर्मचारियों के लिए बंद कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर कर्मचारियों के पास अब चैट करने का कोई तरीका नहीं है। इसके चलते कई कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी लेनी पड़ी।
खुद की कंपनी का टूल यूज करेंगे मस्क
रिपोर्ट में एक कर्मचारी के हवाले से लिखा गया है, "हमने स्लैक बिल का भुगतान नहीं किया। अब सभी को काम करने में मुश्किल हो रही है।" रिपोर्ट के मुताबिक, स्लैक का एक्सेस खत्म होने के बाद कर्मचारियों के पास से वर्षों का चैट डाटा भी चला गया। कहा जा रहा है कि ट्विटर कर्मचारियों के लिए मस्क स्लैक के प्रतिद्वंदी मैटरमोस्ट को पेश कर सकते हैं, जो कि मस्क के स्वामित्व वाली एक कंपनी का प्लेटफॉर्म है।
काम में दिक्कत होने पर दोबारा शुरू हो सकता है स्लैक
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अगर स्लैक के न होने से कर्मचारियों को काम करने में ज्यादा असुविधा होती है तो ट्विटर की तरफ से स्लैक का इस्तेमाल दोबारा शुरू किया जा सकता है। ट्विटर ने सैन फ्रांसिस्को और लंदन ऑफिस के मालिकों को किराया भी नहीं दिया है, जिसके चलते ट्विटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है। ऐसा ही हाल ट्विटर के सिंगापुर ऑफिस में भी हुआ।
ऑफिस की वस्तुओं की नीलामी और वर्क फ्रॉम होम से भी की जा रही बचत
भारत में भी मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू के ट्विटर ऑफिस को बंद कर दिया गया है और कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर पैसे जुटाने के और तरीकों पर विचार कर रही है। उसने हाल ही में इसने कॉफी मेकर मशीन, ऐपल मैक और फर्नीचर सहित ऑफिस की कई वस्तुओं की नीलामी भी की थी। ट्विटर अपने ब्लू सब्सक्रिप्शन का भी विस्तार कर रही है।