PUBG मोबाइल के बाद भारत में वापस आ सकती है टिक-टॉक, ऐप को मिलेगा नया नाम
पिछले साल भारत में बैन के बाद PUBG मोबाइल गेम को नए नाम के साथ इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया है। अब इसी तर्ज पर नए नाम और पहचान के साथ शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक की भी देश में वापसी हो सकती है। टिक-टॉक ऐप को जून, 2021 महीने में चाइनीज कनेक्शन के चलते बैन कर दिया गया था और इसपर यूजर्स डाटा की सुरक्षा और राष्ट्रीय अखंडता से जुड़े खतरे की आशंका जताई गई थी।
बाइटडांस ने फाइल किया नया ट्रेडमार्क
लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप के लिए एक ट्रेडमार्क फाइल किया है। रिपोर्ट में कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइंस एंड ट्रेड मार्क्स के पास फाइल किए गए ट्रेडमार्क का जिक्र किया गया है। टिक-टॉक से जुड़ी ऐप्लिकेशन 6 जुलाई को फाइल की गई है, जिसमें ऐप का टाइटल 'TickTock' (टिकटॉक) दिख रहा है। संभव है कि बाइटडांस नाम में बदलाव कर भारतीय मार्केट में वापसी की कोशिश करे।
मिले हैं टिक-टॉक ऐप रीलॉन्च के संकेत
सबसे पहले टिप्सटर मुकुल शर्मा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ऐप्लिकेशन से जुड़ी जानकारी दी। यह ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन फोर्थ शेड्यूल टू ट्रेडमार्क रूल्स, 2002 के क्लास 42 के अंतर्गत फाइल किया गया है। यह क्लास 'कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के डिजाइन और डिवेलपमेंट, इंडस्ट्रियल डिजाइन एंड रिसर्च सर्विसेज, साइंटिफिक एंड टेक्नोलॉजिकल सर्विसेज और उनसे जुड़ी रिसर्च और डिजाइनिंग' को दर्शाता है। कंपनी नई ऐप में टिक-टॉक जैसा ही इंटरफेस दे सकती है।
भारत के नियमों का पालन करेगी ऐप
पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने अब तक टिक-टॉक ऐप के रीलॉन्च पर कुछ नहीं कहा है। रिपोर्ट्स और अफवाहों में बताया गया है कि कंपनी भारत सरकार से लॉन्च से जुड़ी संभावनाओं पर बात कर रही है। बाइटडांस ने हाल ही में भरोसा दिया था कि कंपनी की सेवाएं मई के आखिर में प्रभाव में आईं सोशल मीडिया गाइडलाइन्स का पालन भी करेगी। हालांकि, टिक-टॉक ऐप का रीलॉन्च सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ही संभव हो सकेगा।
भारत में थे ऐप के करोड़ों यूजर्स
भारत में बैन किए जाने से पहले टिक-टॉक भारत की सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप्स में शामिल थी। IT ऐक्ट के सेक्शन 69A के तहत टिक-टॉक पर दर्जनों चाइनीज ऐप्स के साथ बैन लगाया गया था। बैन के बाद से कंपनी भारतीय मार्केट में वापस आने के दूसरे तरीके तलाश रही है। हालांकि, अब तक कंपनी ने भारत में टिक-टॉक के रीलॉन्च से जुड़ी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
बैन के बाद PUBG मोबाइल की हुई वापसी
पिछले साल बैन की गईं सैकड़ों चाइनीज ऐप्स में से नई पहचान के साथ PUBG मोबाइल दोबारा भारत में लॉन्च हुई है। गेम के इंडिया एक्सक्लूसिव वर्जन का नाम 'बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया' रखा गया है और यह केवल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। जल्द ही इसे iOS पर भी लॉन्च किया जाएगा और गेम का डाटा चाइनीज सर्वर्स में स्टोर नहीं किया जा रहा है। PUBG ने चाइनीज कंपनी टेंसेेंट से पार्टनरशिप खत्म कर भारत में गेम लॉन्च किया है।