ट्विटर ने फिर निकाले दर्जनों कर्मचारी, जारी है छंटनी
दिग्गज टेक कंपनियां लगातार छंटनी करती जा रही हैं। छंटनी के इस दौर में कंपनियों ने रोबोट तक की छंटनी कर दी है। एक बार छंटनी के बाद भी कंपनियां दूसरी और तीसरी बार छंटनी कर रही हैं। अब ट्विटर ने एक बार फिर दर्जनों कर्मचारियों को निकाल दिया। बताया जा रहा है कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने लागत में कटौती करने के लिए यह फैसला लिया है। आइये पूरी खबर जानते हैं।
इंजीनियरों सहित निकाले गए 50 कर्मचारी
शनिवार को हुई इस नई छंटनी के बारे में रिपोर्ट्स में कहा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ट्विटर के सिस्टम को संचालित रखने के लिए जिम्मेदार इंजीनियरों सहित कम से कम 50 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। नौकरी गंवाने वालों में मार्टिजन कुइजपर भी हैं, जिन्होंने जनवरी 2021 में ट्विटर द्वारा खरीदे गए रिव्यू न्यूजलेटर पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म की स्थापना की थी, जिसे एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद पिछले महीने बंद कर दिया गया था।
ट्विटर से अब तक निकाले गए 75 प्रतिशत कर्मचारी
टेस्ला और स्पेस-X जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर (लगभग 2.5 लाख करोड़) में ट्विटर को खरीदने के बाद वहां के हजारों कर्मचारियों को निकाल दिया है। एलन मस्क ने ट्विटर के लगभग 75 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया है। एक तरफ तो मस्क ट्विटर की लागत कम करने और कमाई बढ़ाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं और दूसरी तरफ वो कहते हैं कि ट्विटर के जरिये कमाई का उनका उद्देश्य नहीं है।
मस्क की बातों में झलक रहा है विरोधाभास
पिछले साल अप्रैल में मस्क ने TED इंटरव्यू में कहा था कि उनका उद्देश्य एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना है जो भरोसेमंद और व्यापक रूप से समावेशी हो। उन्होंने कहा था कि इसका पैसों से कोई मतलब नहीं है। हालांकि रॉयटर्स के मुताबिक उसी महीने उन्होंने ट्विटर अधिग्रहण में मदद करने वाले बैंकरों से कहा कि वे लागत में कटौती करने के लिए कार्यकारी और बोर्ड के वेतन पर रोक लगा सकते हैं और ट्वीट्स से कमाई के नए तरीके खोजेंगे।
ज्यादा नहीं पसंद किया गया ट्विटर ब्लू फीचर
मस्क ने ट्विटर की कमाई बढ़ाने के लिए ट्विटर ब्लू शुरू किया, लेकिन उसे बहुत लोग पसंद नहीं कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, जनवरी के मध्य तक अमेरिका में केवल 1.8 लाख लोगों ने ट्विटर ब्लू फीचर के लिए भुगतान किया था। प्लेटफॉर्मर के जोए शिफर ने रिपोर्ट किया कि ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर एस्थर क्रॉफर्ड को भी छंटनी में निकाल दिया गया। क्रॉफर्ड ट्विटर ब्लू और ट्विटर के आगामी पेमेंट प्लेटफॉर्म का नेतृत्व करने वालों में से थे।