ट्विटर अब नहीं रही स्वतंत्र कंपनी, एलन मस्क की X कॉर्प में हुआ विलय
X कॉर्प नामक नवगठित कंपनी में विलय के बाद ट्विटर एक स्वतंत्र कंपनी नहीं रह गई है। इसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ करना क्या चाहते हैं। विलय की जानकारी ट्विटर के पूर्व CEO जैक डॉर्सी के खिलाफ कैलिफोर्निया कोर्ट में 4 अप्रैल को दायर मुकदमे के दस्तावेज से सामने आई है।
चीन के वीचैट की तरह मस्क बनाना चाहते हैं X
एलन मस्क X को चीन के वीचैट की तरह बनाना चाहते हैं। चीन का वीचैट टैंसेंट होल्डिंग्स लिमिटेड के स्वामित्व वाला एक सुपर-ऐप है। वीचैट ऐप के जरिए डिजिटल भुगतान और इवेंट टिक बुक करने से लेकर मैसेजिंग तक सब कुछ किया जा सकता है। हालांकि, मस्क अभी इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं हैं कि X-कॉर्प उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला से लेकर अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X तक फैले साम्राज्य में कैसे फिट होगी।
क्या है X कॉर्प?
एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, उसके बाद से उन्होंने इसमें कई बड़े बदलाव किए। X कॉर्प में ट्विटर का विलय एवरीथिंग ऐप बनाने के मस्क के फैसले के लिए बड़ा कदम हो सकता है। मस्क के मुताबिक, X एक "एवरीथिंग ऐप" है। मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट किया, जिसमें सिर्फ अकेला X अक्षर लिखा हुआ था। इससे X को लेकर मस्क का झुकाव एक बार फिर साफ हो गया है।
ऑनलाइन पेमेंट कंपनी के तौर पर बहुत पहले शुरू किया था X.com
X कॉर्प एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी है। एवरीथिंग ऐप बनाने में मस्क की दिलचस्पी तब से ही है, जब उन्होंने वर्ष 1999 के आसपास X.com नाम से एक ऑनलाइन पेमेंट कंपनी की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने X.com का पेपल में विलय कर दिया। बीते साल एक पॉडकास्ट में मस्क ने कहा था कि ट्विटर को वीचैट जैसे ऐप में बदलना होगा या कुछ नया शुरू करना होगा।
'X' को पेरेंट कंपनी बना सकते हैं मस्क
एलन मस्क के X ट्वीट को अब तक लगभग 4 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है। जापान में तो 'ट्विटर गॉन' यानी 'ट्विटर गया' ट्रेंड करने लगा। ट्विटर यूजर्स मजाक में कहने लगे कि ट्विटर का नया नाम एक स्थानीय रॉक बैंड X जापान से मिलता-जुलता होगा। ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के विश्लेषक मंदीप सिंह ने कहा, मस्क गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट की तरह एक मूल कंपनी बना सकते हैं। उनकी सभी कंपनियां इस मूल कंपनी का हिस्सा होंगी।