फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन शॉपिंग पड़ सकती है भारी, जानिए कैसे करें बचाव
सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी बिक्री के लिए इसी प्लेटफॉर्म का सहारा लेती हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम, शेयरचेट जैसे प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग के ऐड देती हैं। कई बार अच्छे ऑफर्स के कारण यह शॉपिंग आपके लिए फायदे का सौदा बन जाती है। कई बार आप सोशल मीडिया से की गई ऑनलाइन शॉपिंग से धोखाधड़ी का शिकार भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं इस ऑनलाइन स्कैम से कैसे बचें।
ऐसे होती है ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी
साइबर अपराधी करने वाले बिल्कुल हूबहू ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे ऐड और वेबसाइट बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं, जिससे असली-नकली का फर्क करना मुश्किल होता है। ऐसे में लोग आसानी से ठगी का शिकार बन जाते हैं। आप फर्जी लिंक के माध्यम से भुगतान तो कर देते हैं, लेकिन प्रोडक्ट के डिलीवर नहीं मिलती है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी भी लीक हो जाएगी, जिससे आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा।
ऐसे कर सकते हैं धोखाधड़ी से बचाव
फेसबुक-इंस्टाग्राम पर ई-कॉमर्स कंपनियों के ऐड में 'स्पॉन्सर्ड' लिखा होता है। यह लिखा नहीं है तो इससे शॉपिंग करने से बचना चाहिए। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कैशऑन डिलीवरी का विकल्प चुनकर धोखाधड़ी से बच सकते हैं। यह देखना भी जरूरी है कि आप जिस कंपनी से खरीदारी कर रहे हैं, उसकी वेबसाइट है या नहीं। वेबसाइट URL में 'https' की जगह 'http' लिखा है तो यह सुरक्षित नहीं है। अच्छा ऑफर देखकर जल्दबाजी करने की बजाय पूरी जांच-पड़ताल करें।