फेसबुक और इंस्टाग्राम को ऑनलाइन गतिविधियां ट्रैक करने से रोकने के लिए करें ये काम
फेसबुक और इंस्टाग्राम के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा पर यूजर्स की ऑनलाइन गतिविधियों को ट्रैक करने और उन्हें दूसरी कंपनियों के बेचने के आरोप लगे हैं। कई यूजर्स के लिए यह बहुत परेशान करने वाला होता है कि जब वो इंटरनेट पर कुछ सर्च करते हैं तो उसी से जुड़े विज्ञापन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दिखने लगते हैं। आप इन दोनों ऐप्स की सेटिंग में कुछ बदलाव कर मेटा को अपनी गतिविधियां ट्रैक करने से रोक सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर करें ये बदलाव
ऑनलाइन गतिविधियों की ट्रैकिंग रोकने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें दाईं तरफ नीचे दिख रही अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। अब दाईं और सबसे ऊपर दिख रही 3 रेखाओं पर टैप कर 'सेटिंग और प्राइवेसी' खोलें। यहां आपको 'एक्टिविटी' का विकल्प दिखेगा। इसमें 'एक्टिविटी ऑफ मेटा टेक्नोलॉजी' पर क्लिक करें। इसके बाद 'डिसकनेक्ट फ्यूचर एक्टिविटी' का टॉगल ऑन कर दें। इस तरह आप इंस्टाग्राम को अपनी ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने से रोक सकते हैं।
फेसबुक के लिए क्या करें?
फेसबुक ऐप खोलकर दाईं और ऊपर बनी 3 डॉट्स पर टैप करें। इसके बाद 'सेटिंग और प्राइवेसी' में जाकर 'सेटिंग' पर टैप करें। यहां आपको बाईं तरफ 'योर फेसबुक इंफोर्मेशन' में 'ऑफ फेसबुक एक्टिविटी' का विकल्प दिखेगा। इसमें 'मैनेज योर ऑफ-फेसबुक एक्टिविटी' में जाकर 'मैनेज फ्यूचर एक्टिविटी' पर टैप करें। इसके बाद फेसबुक को अपनी ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने से रोकने के लिए 'फ्यूचर ऑफ-फेसबुक एक्टिविटी' का टॉगल ऑन कर दें।