पिनट्रेस्ट ने लॉन्च किया नया एडवर्टाइजिंग फीचर, शॉपिंग का विकल्प दे सकेंगे ब्रैंड्स
क्या है खबर?
सोशल प्लेटफॉर्म पिनट्रेस्ट की ओर से बैंड्स के लिए नए फीचर्स रोलआउट किए गए हैं, जिनकी मदद से वे अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकेंगे।
डिजिटल पिनबोर्ड कंपनी ने गुरुवार को बताया कि नए फीचर्स के साथ प्लेटफॉर्म की कोशिश ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा देने की होगी।
इन फीचर्स के साथ पिनट्रेस्ट की कोशिश फेसबुक, टिक-टॉक और स्नैप को टक्कर देने की होगी, जो पहले ही अपने यूजर्स को इन-ऐप शॉपिंग या वर्चुअल क्लोदिंग ट्राई-ऑन्स जैसे विकल्प दे रही हैं।
फीचर्स
प्रोडक्ट कैटलॉग्स अपलोड करने का विकल्प
पिनट्रेस्ट की ओर से दिए गए नए फीचर्स के साथ ब्रैंड्स को प्रोडक्ट कैटलॉग्स ऐप में अपलोड करने का विकल्प मिलेगा।
साथ ही ब्रैंड्स अपने प्रोडक्ट्स के लिए प्लेटफॉर्म पर स्लाइडशो एडवर्टाइजमेंट दिखा सकेंगे, जिन्हें यूजर की पसंद के हिसाब से कस्टमाइज किया जाएगा।
इसके अलावा ऐड्स पर क्लिक कर यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएंगे।
कंपनी का कहना है कि बिजनेस फीचर्स के साथ एडवर्टाइजर्स के लिए वीडियो ऐड्स दिखाना आसान हो जाएगा।
बयान
ऐड प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड ने दी जानकारी
पिनट्रेस्ट में ऐड्स प्रोडक्ट मार्केटिंग की ग्लोबल हेड जूली टाउन्स ने नए बदलावों को लेकर कहा, "इससे पहले तक वीडियो ऐड प्रोड्यूस करने में एडवर्टाइजर्स को काफी वक्त लगता था, जो काम अब आसान कर दिया गया है।"
उन्होंने कहा, "हम वीडियोज में यूजर्स का ध्यान खींचने वाली चीजें शामिल करना चाहते हैं।"
पिनट्रेस्ट के चीफ रेवन्यू ऑफिसर जॉन कप्लान ने कहा कि पिनट्रेस्ट के साथ फायदा यह है कि इसपर यूजर्स अपने 'फ्यूचर प्लान करने के लिए' आते हैं।
फॉरमेट
ऐड फॉरमेट भी ऑफर करेगी पिनट्रेस्ट
पिनट्रेस्ट आने वाले दिनों में कंपनियों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ऐड फॉरमेट भी ला सकती है, जिसके साथ वे पेड पार्टनरशिप में साथ मिलकर काम कर सकेंगे।
उदाहरण के लिए, कोई कंटेंट क्रिएटर रेसिपी शेयर करता है तो इसके लिए बेकिंग शॉप के साथ पार्टनरशिप कर सकता है।
पिनट्रेस्ट की पहचान धीरे-धीरे ऐसे प्लेटफॉर्म के तौर पर बन गई है, जहां यूजर्स अपनी पसंद की चीजें सर्च करते और टॉपिक्स से जुड़ी फोटोज पिन करते हैं।
इंस्टाग्राम
फोटो शेयरिंग ऐप में मिलते हैं शॉपिंग फीचर्स
बीते दिनों फेसबुक फैमिली की फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम की ओर से प्लेटफॉर्म पर नया ड्रॉप्स फीचर इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स नए प्रोडक्ट्स की शॉपिंग कर सकते हैं।
इस फीचर की मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स लेटेस्ट या लिमिटेड रिलीज प्रोडक्ट्स खरीद पाएंगे।
फीचर से जुड़ी रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को ड्रॉप्स में अपकमिंग प्रोडक्ट्स से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी, हालांकि इसके लिए उन्हें साइन-अप करना होगा।
तरीका
इंस्टाग्राम पर ऐसे शुरू कर सकते हैं बिजनेस
पिनट्रेस्ट पर न फीचर्स आने से पहले आप इंस्टाग्राम ऐप की मदद से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मौजूदा अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में बदलना होगा।
आप सेटिंग्स में जाकर ऐसा कर सकते हैं या फिर नया बिजनेस अकाउंट ओपेन कर सकते हैं।
हालांकि, इंस्टाग्राम पर सामान बेचने के लिए क्वॉलिफाइड प्रोडक्ट होना चाहिए और कुछ शर्तें माननी होंगी।
साथ ही बिजनेस का वेबसाइट डोमेन होना भी जरूरी है, जिसपर प्रोडक्ट्स को लिस्ट किया गया हो।