केरल: युवक ने अमेजन पर पासपोर्ट कवर ऑर्डर किया, डिलीवरी में मिला कवर सहित असली पासपोर्ट
क्या है खबर?
डिजीटल दौर में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि बाजार में कई ई-कॉमर्स वेबसाइटें आ गई है। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार ठगी के मामले भी सामने आते रहे हैं।
पिछले साल अक्टूबर में केरल में एक व्यक्ति को अमेजन वेबसाइट से आईफोन-12 की जगह साबुन की टिकिया और पांच रुपये का सिक्का मिला था, लेकिन इस बार केरल के एक युवक को पासपोर्ट कवर के साथ असली पासपोर्ट भी मिल गया।
ऑर्डर
युवक ने अमेजन पर ऑर्डर किया था पासपोर्ट कवर
इंडिया टुडे के अनुसार, केरल के वायनाड जिले के कनियाम्बेट्टा निवासी मिथुन बाबू ने 30 अक्टूबर को ई-कॉमर्स अमेजन पर एक पासपोर्ट कवर का ऑर्डर दिया था।
इसके बाद कंपनी ने 1 नवंबर को उसे ऑर्डर डिलिवर कर दिया। इस दौरान मिथुन ने जब ऑर्डर के पैकेट को खोला तो वह पूरी तरह से चौंक गया।
पैकेट में ऑर्डर किए गए पासपोर्ट कवर के साथ एक वास्तविक पासपोर्ट भी था। हालांकि, यह किसी अन्य का पासपोर्ट था।
शिकायत
मिथुन ने ग्राहक सेवा केंद्र पर दर्ज कराई शिकायत
पैकेट में किसी अन्य का असली पासपोर्ट देखने के बाद मिथुन ने तत्काल अमेजन के आधिकारिक ग्राहक सेवा केंद्र पर फोन कर मामले की जानकारी दी, लेकिन ग्राहक सेवा अधिकारी के जवाब ने उन्हें और चौंका दिया।
अधिकारी ने कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। वो अपने विक्रेता से कहेंगे कि वो आगे से इस तरह की गलतियों का ना दोहराए। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कवर के साथ आए पासपोर्ट का क्या किया जाए।
पासपोर्ट
त्रिशूर निवासी शख्स का था असली पासपोर्ट
मिथुन ने बताया कि पासपोर्ट पर लिखी डिटेल के मुताबिक असली पासपोर्ट केरल के त्रिशूर में रहने वाले मुहम्मद सलीह का था।
पासपोर्ट पर मोबाइल नंबर नहीं होने के कारण उसका सलीह से संपर्क नहीं हो पाया, लेकिन बाद में उन्होंने अन्य तरीके से उससे संपर्क पर उसके पासपोर्ट की जानकारी दी।
इसके बाद सलीह ने मिथुन का आभार जताया और जल्द ही पासपोर्ट लेने के लिए पहुंचने की बात कही। यह बड़ा हैरान करने वाला मामला रहा।
कारण
मिथुन के पास कैसे पहुंचा सलीह का पासपोर्ट?
मिथुन ने बताया कि इस पासपोर्ट कवर को शायद पहले मुहम्मद सलीह ने ऑर्डर किया था। ऑर्डर मिलने पर उसने असली पासपोर्ट कवर में रखकर चेक किया होगा, लेकिन पसंद नहीं आने पर इसे रिटर्न कर दिया।
उन्होंने बताया कि अमेजन की ओर से डिलीवरी बॉय के कवर को वापस लेने पहुचने पर सलीह ने कवर से अपना असली पासपोर्ट नहीं निकाला और विक्रेता ने भी इसे मुझे भेजने से पहले चेक नहीं किया। इससे यह उनके पास पहुंच गया।