टिंडर स्कैम में युवक ने गंवाई 20 लाख रुपये की क्रिप्टोकरेंसी, आप भी रहें सतर्क
लोकप्रिय डेटिंग ऐप टिंडर से जुड़े एक स्कैम में अमेरिकी युवक ने 2.7 लाख डॉलर (करीब 20 लाख रुपये) मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी गंवा दी। स्कैमर ने अपनी पहचान छुपाते हुए डेटिंग पार्टनर बनकर युवक को फंसाया और उसका भरोसा जीता। माइक नाम के युवक ने टिंडर पर जेनी नाम की महिला से चैटिंग शुरू की, जिसने खुद के मलेशिया से होने का दावा किया। धोखे में रहे माइक को सच पता चलने से पहले लाखों का नुकसान हो चुका था।
युवक ने गंवा दी अपनी सारी कमाई
सबसे पहले NBC न्यूज की ओर से रिपोर्ट किए गए मामले में युवक ने उसकी पूरी कमाई गंवा दी। माइक ने बताया, "उसने मुझसे बताया कि उसके अंकल जे.पी. मॉर्गन के लिए काम करते हैं और बिटकॉइन्स से जुड़े मामलों में बड़े एक्सपर्ट हैं।" डेटिंग ऐप पर अनुभव को लेकर माइक ने कहा, "मैं क्रिप्टोकरेंसी में निवेश नहीं करना चाहता था। मैं किसी के साथ हाइकिंग पर जाने और डिनर करने भर के लिए टिंडर की मदद ले रहा था।"
स्कैमर के कहने पर क्रिप्टोकरेंसी में किया निवेश
माइक लंबे वक्त से स्कैमर से ऑनलाइन बात कर रहे थे, जिसने अपना नाम जेनी बताया था। जेनी के कहने पर उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया और शुरू में करीब 3,000 डॉलर कीमत के बिटकॉइन खरीदे। इसके बाद स्कैमर की सलाह पर माइक ने पर क्रिप्टोकरेंसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर की, जो ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी फेक फेक वेबसाइट थी। इसी तरह माइक ने अपनी सारी कमाई धीरे-धीरे क्रिप्टोकरेंसी में लगाई और अनजाने में स्कैमर को ट्रांसफर कर दी।
करीब चार महीने बाद सामने आई सच्चाई
माइक ने कहा, "वह हर बार मुझसे ज्यादा निवेश करने को कहती और बताती कि क्रिप्टोकरेंसी में जितना ज्यादा निवेश किया जाएगा, उतनी ही ज्यादा कमाई होगी।" करीब चार महीने में माइक ने 20 लाख रुपये जितने मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी खरीदी और ट्रांसफर की। हालांकि, जब वे अपनी करेंसी ट्रांसफर करने गए तो पाया कि उनका अकाउंट लॉक है, जिसके बाद उनका शक गहराया। सच्चाई सामने आने के तक सारी कमाई और जेनी दोनों जा चुके थे।
सबसे लोकप्रिय डेटिंग ऐप है टिंडर
स्टैटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा 64 प्रतिशत यूजर्स टिंडर ऐप का इस्तेमाल ऑनलाइन डेटिंग के लिए करते हैं। इसके बाद OKक्यूपिड और हैप्पेन ऐप्स 24 प्रतिशत और 22 प्रतिशत के साथ टॉप-3 में शामिल हैं।
इन दिनों तेजी से बढ़े हैं रोमांस स्कैम्स
रोमांस स्कैम्स हाल ही के दिनों में तेजी से बढ़े हैं, जिनमें स्कैमर डेटिंग ऐप या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्यार में फंसाकर यूजर्स को नुकसान पहुंचाते हैं। टिंडर ने हाल ही में गाइडलाइंस जारी की हैं और बताया है कि यूजर्स ऐसे स्कैमर्स से खुद को कैसे बचा सकते हैं। यूजर्स को किसी नए शख्स पर भरोसा करने से पहले तय करना चाहिए कि अगला अपनी सही पहचान के साथ ही बात कर रहा हो।
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
हमेशा अपनी समझ से काम लें और भावनाओं से पहले तर्क को जगह देकर कोई फैसला करें। स्कैमर्स ज्यादातर मामलों में पहचान छुपाते हैं और नकली फोटोज इस्तेमाल करते हैं। आप फोटोज को ध्यान से देखें और इन्हें रिवर्स इमेज सर्च भी कर सकते हैं। नए शख्स को जानने के लिए उससे सवाल करें और उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाएं। अपने सोशल मीडिया को प्राइवेट रखें और ऑनलाइन दोस्त को पैसे कभी ना भेजें।
न्यूजबाइट्स प्लस
कोविड-19 लॉकडाउन जैसी स्थिति के चलते ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल बढ़ा है, जिसका फायदा स्कैमर्स भी उठा रहे हैं। ध्यान रहे, ऑनलाइन मिला कोई शख्स नंबर या पहचान बदलकर और आपको ब्लॉक करने भर से हमेशा के लिए गायब हो सकता है।