आ रहे हैं शॉपिंग इवेंट्स 'ब्लैक फ्राईडे' और 'साइबर मंडे', जानें इनके पीछे की कहानी
हर साल थैंक्सगिविंग के बाद शुरू होने वाले एनुअल शॉपिंग इवेंट की शुरुआत ब्लैक फ्राईडे से होती है। यह शॉपिंग इवेंट शुक्रवार से शुरू होकर सोमवार तक चलता है, जिसे साइबर मंडे कहा जाता है। ये दिन ग्लोबल मार्केट में हॉलीडे शॉपिंग सीजन की शुरुआत को दिखाते हैं, जो साल के आखिर तक रहता है। आइए ब्लैक फ्राईडे 2021 और साइबर मंडे 2021 के बारे में और इनके नाम की कहानी जानते हैं।
कब हैं ब्लैक फ्राईडे और साइबर मंडे 2021?
साल 2021 में 25 नवंबर को होने वाली थैंक्सगिविंग के एक दिन बाद 26 नवंबर को ब्लैक फाईडे पड़ रहा है। इसका मतलब है कि इस साल साइबर मंडे 29 नवंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा।
ब्लैक फाईडे क्यों पड़ा इस दिन का नाम?
ब्लैक फाईडे को इसका नाम अमेरिका में साल 1950-1960 के दशक में मिला और इस नाम का इस्तेमाल फिलाडेल्फिया पुलिस करती रही है। पुलिस थैंक्सगिविंग और आर्मी-नेवी गेम के बीच के दिन को ब्लैक फ्राईडे कहती थी। इस शुक्रवार के दिन ढेरों लोग खरीददारी करने बाजारों में निकलते थे और पुलिस को भीड़ और ट्रैफिक संभालने का काम करना पड़ता था। पुलिस के लिए यह दिन काम के हिसाब से साल के सबसे मुश्किल दिनों में से एक होता था।
वक्त के साथ बदला ब्लैक फ्राईडे का मतलब
1980 के दिनों में ब्लैक फ्राईडे व्यापारियों और विक्रेताओं के लिए ज्यादा लाभ दिखाता था। इस दौरान ब्लैक इंक (जो मुनाफे को दिखाती थी) का इस्तेमाल ज्यादा होता था और रेड इंक (जो नुकसान को दिखाती थी) का इस्तेमाल घटता था। अब ब्लैक फ्राईडे का मतलब हॉलीडे शॉपिंग सीजन से है, जिसमें ढेरों ऑफर्स, डिस्काउंट्स और सेल्स देखने को मिलती हैं। ग्लोबल मार्केट में हर साल इस दौरान बढ़त भी देखने को मिलती है।
कैसे हुई साइबर मंडे की शुरुआत?
2000 के दशक की शुरुआत में रीटेलर्स ने पाया की जो ग्राहक ब्लैक फ्राईडे वीकेंड के दौरान खरीददारी नहीं कर पाते हैं, वे वीकेंड खत्म होने के बाद सोमवार को ऑनलाइन प्रोडक्ट्स ऑर्डर करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े इस ट्रेंड और पैटर्न के चलते ब्लैक फ्राईडे के बाद वाले सोमवार को साइबर मंडे कहा जाने लगा। साल 2014 में यह साइबर मंडे सबसे व्यस्त दिन रहा और 2 अरब डॉलर से ज्यादा की ऑनलाइन डेस्कटॉप सेल्स रिकॉर्ड की गई।
भारत में नहीं है इन दिनों का क्रेज
ब्लैक फ्राईडे और साइबर मंडे दोनों भारतीय शॉपिंग कैलेंडर में बड़े दिन नहीं हैं क्योंकि यहां बड़े त्योहार के तौर पर दशहरा और दीपावली के बीच का वक्त खास फेस्टिव ऑफर्स लेकर आता है। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स अब ब्लैक फ्राईडे और साइबर मंडे जैसे मौकों पर भारत में भी खास ऑफर्स लेकर आने लगी हैं। 2021 में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स की ओर से हर साल के मुकाबले बेहतर ऑफर्स अलग-अलग कैटेगरीज में दिए जा सकते हैं।