मेटा जल्द इंस्टाग्राम के सभी चैट पर लागू करेगी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, मेमो से हुआ खुलासा
मेटा को उम्मीद है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुरक्षा उपायों को लेकर आने वाले महीनों में बहस तेज हो जाएगी। इस बात का खुलासा हाल ही में मेटा के मुख्य उत्पाद अधिकारी (CPO) क्रिस कॉक्स के तरफ से पोस्ट किए गए मेमो से हुआ है। पोस्ट से पता चलता है कि कंपनी जल्द ही प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा उपायों को लेकर बड़े फैसले लेगी। कॉक्स की पोस्ट में कहा गया है कि मेटा अपने नेटवर्क पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) जारी रखेगी।
इंस्टाग्राम पर सभी चैट्स के लिए आ सकता है एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन
इस पोस्ट में कहा गया है कि मेटा फेसबुक नेटवर्क के लिए E2EE को और बढ़ाएगी। इसके साथ ही कंपनी फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर E2EE का सार्वजनिक परीक्षण शुरू करेगी। बता दें, इंस्टाग्राम यूजर्स को फिलहाल E2EE पर किसी अन्य यूजर के साथ चैट करने के लिए एक अलग विकल्प चुनना होता है। हालांकि, भविष्य में कंपनी व्हाट्सऐप की तरह इंस्टाग्राम पर भी सभी चैट के लिए E2EE लागू करने की योजना बना रही है।