
इंस्टाग्राम को टक्कर देने की तैयारी में टिक-टॉक, लॉन्च कर सकती है फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म
क्या है खबर?
दिग्गज शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक-टॉक अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी इंस्टाग्राम को टक्कर देने के लिए जल्द ही एक फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म भी लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, टिक-टॉक इंस्टाग्राम जैसा ही एक फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की योजना बना रही है, लेकिन उसके लॉन्च तारीख को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
हालांकि, इसके भारत में लॉन्च होने की संभावना नहीं है यह कुछ ही देशों में उपलब्ध होगी।
ऐप
एक अलग ऐप लॉन्च कर सकती है कंपनी
रिपोर्ट के अनुसार टिक-टॉक फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के लिए एक अलग फोटो शेयरिंग ऐप लॉन्च करेगी। यह संभवतः किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के समान ही काम करेगा, जिस पर यूजर्स कैप्शन के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर कर सकेंगे।
कंपनी की तरफ से फिलहाल आगामी फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। अगर यह ऐप लॉन्च होगी है तो कुछ बाजारों में इंस्टाग्राम को टक्कर मिल सकती है।
कदम
प्रतिबंध के बीच नया कदम
भारत सुरक्षा जोखिमों का हवाला देते हुए टिक-टॉक पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है। अब अमेरिकी सरकार भी इस पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है।
यही कारण है कि कंपनी अपने वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के साथ-साथ अब फोटो शेयरिंग सेक्टर में भी उतरने की तैयारी में है। बाइटडांस के स्वामित्व वाली टिक-टॉक 30 मिनट की वीडियो के साथ गूगल के यूट्यूब को भी टक्कर देने की योजना बना रही है।