Page Loader
इंस्टाग्राम पर एक साथ कैसे डिलीट करें कई सारे पोस्ट? यहां जानें तरीका 
इंस्टाग्राम पर एक साथ कई पोस्ट डिलीट कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम पर एक साथ कैसे डिलीट करें कई सारे पोस्ट? यहां जानें तरीका 

Mar 10, 2024
11:55 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिस पर करोड़ों यूजर्स नियमित तौर पर कई सारे फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। ऐसे में अगर कभी एक साथ कई पोस्ट को डिलीट करना हो तो यह काफी कठिन और समय बर्बाद करने वाला काम हो सकता है। हालांकि, इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को यह सुविधा देती है कि वह एक साथ अपने कई सारे पोस्ट को डिलीट या आर्काइव कर सकते हैं।

प्रक्रिया

इंस्टाग्राम पर एक साथ कई पोस्ट को कैसे डिलीट करें? 

इंस्टाग्राम पर एक साथ कई पोस्ट को डिलीट करने के लिए ऐप ओपन करें और होम स्क्रीन पर दिख रहे 'प्रोफाइल आइकन' पर टैप करें। अब ऊपरी दाएं कोने में मौजूद '3 लाइन मेनू' पर टैप करके 'योर एक्टिविटी' विकल्प को चुनें। इसके बाद 'पोस्ट' विकल्प को चुन करके उन पोस्ट को सेलेक्ट करें, जिन्हें आप एक साथ डिलीट करना चाहते हैं। अंत में पोस्ट को डिलीट करने के लिए 'डिलीट' विकल्प पर टैप करें।

प्रक्रिया

कई पोस्ट एक साथ कैसे करें आर्काइव? 

इंस्टाग्राम पर एक साथ कई पोस्ट आर्काइव करने के लिए होम स्क्रीन पर दिख रहे 'प्रोफाइल आइकन' पर टैप करें। अब '3 लाइन मेनू' पर टैप करके 'योर एक्टिविटी' विकल्प को चुनें और फिर 'पोस्ट' विकल्प को चुनकर उन पोस्ट को सेलेक्ट करें, जिन्हें आप एक साथ आर्काइव करना चाहते हैं। अंत में पोस्ट को आर्काइव करने के लिए 'आर्काइव' पर टैप करें। बता दें, इंस्टाग्राम पर एक साथ पोस्ट डिलीट और आर्काइव करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।