व्हाट्सऐप यूजर्स को निशाना बना रहे हैं स्कैमर्स, खाली कर रहे हैं उनके अकाउंट्स

ऑनलाइन पेमेंट्स करने के आसान तरीकों में UPI आधारित ऐप्स शामिल हैं, जो QR कोड स्कैन कर भुगतान का विकल्प देती हैं। मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप भी यूजर्स को पेमेंट फीचर देता है, लेकिन इसकी मदद से स्कैम के मामले सामने आ रहे हैं। व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अलग से कोई भुगतान नहीं करना पड़ता। फ्रॉड करने वालों ने इस फीचर का फायदा उठाने का एक तरीका खोज निकाला है।
किसी मर्चेंट को या दुकान पर भुगतान करने के लिए यूजर्स को QR कोड स्कैन करने का विकल्प दिया जाता है। पैसे रिसीव करने के लिए किसी तरह का QR कोड स्कैन करने की जरूरत नहीं पड़ती। वहीं, जिन यूजर्स को इस व्यवस्था की समझ नहीं होती, वे पैसे रिसीव करने के लिए फेक QR कोड स्कैन कर लेते हैं। इस तरह उल्टा उनके अकाउंट से रकम फ्रॉड करने वाले के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।
उदाहरण के लिए, अगर आप कोई सामान बेचना चाहते हैं और आपने उसे वेबसाइट पर लिस्ट किया है, तो स्कैमर ग्राहक बनकर आपसे संपर्क करता है। इसके बाद वह व्हाट्सऐप पर UPI-आधारित सेवा का QR कोड भेजकर उसे स्कैन करने के लिए कहता है। स्कैमर की ओर से कहा जाता है कि यह कोड स्कैन करने के बाद आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे, जबकि इसका उल्टा होता है और रकम अकाउंट से कट जाती है।
QR कोड की मदद से व्हाट्सऐप का पेमेंट फीचर कैसे काम करता है, यह समझना बेहद आसान है। कभी भी पैसे रिसीव करने के लिए कोड स्कैन करने की जरूरत नहीं पड़ती और पैसे भेजने के लिए ही कोड स्कैन करना होता है। यह कोड उसकी पहचान होता है, जिसके अकाउंट में पैसे भेजे जाने हैं। अगर कोई आपको पैसे भेज रहा है, तो उसे आपका कोड स्कैन करना होगा, ना कि आपको उसका।
किसी को भुगतान करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। व्हाट्सऐप पर QR कोड स्कैन करने के बाद UPI ID या फिर रिसीवर का नाम क्रॉसचेक करना चाहिए। यह कोड स्कैन करने के बाद भुगतान करने के लिए MPIN एंटर करना होता है। किसी भी तरह का भुगतान रिसीव करने के लिए आपको MPIN एंटर नहीं करना होता। आप पेमेंट भेज रहे हैं या रिसीव कर रहे हैं, इसके बीच अंतर बनाए रखना और समझना जरूरी है।
व्हाट्सऐप में मिलने वाला UPI आधारित पेमेंट सिस्टम 160 से ज्यादा भारतीय बैंक्स को सपोर्ट करता है और इसे सेटअप करने के लिए ऐप को लेटस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आपको नया 'पेमेंट' विकल्प स्क्रीन पर सबसे नीचे दिखेगा। अगले पेज पर बैंक्स की लिस्ट दिखेगी, जिनमें से अपना बैंक चुनना होगा। यहां से आप बैंक अकाउंट सेटअप कर सकेंगे और व्हाट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ पेमेंट्स भी कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।